पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) के 7वें मुकाबले में मुल्तान सुल्तान्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 6 रनों से मात देकर लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। वहीं ग्लैडिएटर्स को तीन मुकाबलों में ये दूसरी हार झेलनी पड़ी है। सुल्तान्स की इस जीत में आखिरी ओवर फेंकने आए इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली का अहम योगदान रहा।

विली ने इस मुकाबले में 3.5 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। आखिरी ओवर में गेंद लेकर आए विली ने 8 रन डिफेंड करते हुए अपनी टीम को 6 रन से जीत दिलाई। इस ओवर में अंग्रेज ऑलराउंडर ने दो विकेट भी लिए और क्वेटा ग्लैडिएटर्स की पूरी टीम को ऑलआउट होकर ये मैच गंवाना पड़ा।

इस मुकाबले में पहले खेलते हुए मुल्तान सुल्तान्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए थे। कप्तान मोहम्मद रिजवान को आज बिना खाता खोले ही अपनी दूसरी गेंद पर पवेलियन लौटना पड़ा। मोहम्मद हसनैन ने उनका महत्वपूर्ण विकेट लिया। इसके बाद ओपनर शान मशूद का साथ देने आए शोएब मक्सूद। मक्सूद और उनके बाद रोसू 21-21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

ओपनर शान मशूद एक छोर संभाले खड़े रहे और उन्होंने 58 गेंदों पर 88 रनों की शानदार पारी खेली। आखिरी में टिम डेविड ने 16 गेंदों पर 28 रन बनाकर टीम का स्कोर 170 पार पहुंचाया। जवाब में 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेट ग्लैडिएटर्स की पारी शुरू में डगडमगा गई। 29 रन पर दो विकेट गिरने के बाद बेन डक्केट (47) ने पारी को संभाला।

उनका साथ दिया कुछ हद तक कप्तान सरफराज अहम(21) ने और उनके इफ्तिकार अहमद ने भी 30 रन बनाकर स्कोर 150 तक पहुंचाया। यहां पर मैच रोमांचक स्थिति में था और जेम्स फॉक्नर (18) व सोहेल तनवीर (13) के ऊपर टीम की जिम्मेदारी थी। लेकिन आखिरी ओवर में डेविड विली की गेंदबाजी ने मैच को मुल्तान सुल्तान्स के पक्ष में ला दिया।

विली के अलावा इमरान ताहिर और खुशदिल शाह ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किए। क्वेटा की टीम 168 रनों पर ऑलआउट हो गई और मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली मुल्तान ने यह मुकाबला जीत लिया। इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में मुल्तान सुल्तान्स टॉप पर है। वहीं क्वेटा ग्लैडिएटर्स दूसरी हार के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।