PSL 2019 Islamabad United vs Peshawar Zalmi – इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशानर जाल्मी के बीच दिन का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है।  इस मैच में टॉस जीतकर पेशावर जाल्मी की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस हार बैटिंग करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 20 ओवर में 158 रन बनाए हैं। अब पेशावर जाल्मी को जीत के लिए 159 रन चाहिए होंगे। इससे पहले लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान के बीच पाकिस्तान सुपर लीग के  10वें मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने 6 विकेट से मुल्तान सुल्तान को करारी शिकस्त दी थी।

इस मैच में टॉस जीतकर पेशावर जाल्मी की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि आखिर इस्लामाबाद कि टीम कितने रनों का स्कोर खड़ा कर पाती है।

इस्लामाबाद प्लेइंग इलेवनः
ल्यूक रोंची, साहिबज़ादा फरहान, इयान बेल, कैमरन डेलपोर्ट, हुसैन तलत, आसिफ अली, समित पटेल, शादाब खान, फहीम अशरफ, मोहम्मद अली, मोहम्मद मूसा।

पेशावर जाल्मी प्लेइंग इलेवनः कामरान अकमल,  इमाम उल हक,  उमर अमीन,  दाविद मालन,  किरोन पोलार्ड,  लियाम डॉसन, डैरेन सैमी,  वहाब रियाज, हसन अली, उम्मेद आसिफ,  समी गुल गुल अफरीदी।