पाकिस्तान सुपर लीग 2020 का दूसरा मैच आज यानी कि 21 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पेशावर ने पहले गेंदबाजी चुनी है।  यह मुकाबला पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच हो रहा है। पेशावर की कमान डैरन समी के हाथों में है तो कराची की कप्तानी इमाद वसीम कर रहे हैं। दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वह जीत के साथ इसका आगाज करें।

पेशावर जाल्मी की बात करें तो इस टीम ने पीएसएल में तीन बार खिताब पर कब्जा जमाया है। वहीं, कराची ने लंबा सफर तो तय किया था लेकिन वह एक बार भी सीरीज पर कब्जा नहीं जमा सकी है।

कराची किंग्स प्लेइंग इलेवनः हडविक वाल्टन, बाबर आज़म, शारजील खान, इफ्तिखार अहमद, कैमरून डेलपोर्ट, मोहम्मद रिज़वान , इमाद वसीम, उम्मेद आसिफ, मोहम्मद आमिर, क्रिस जॉर्डन, अरशद इकबाल।

पेशावर जाल्मी  प्लेइंग इलेवनः लियाम लिविंगस्टोन, टॉम बैंटन, कामरान अकमल , हैदर अली, शोएब मलिक, मोहम्मद मोहसिन, डैरन सैमी, लियाम डॉसन, वहाब रियाज, हसन अली, राहत अली।

Live Blog

Highlights

    15:17 (IST)21 Feb 2020
    पेशावर प्लेइंग इलेवन

    लियाम लिविंगस्टोन, टॉम बैंटन, कामरान अकमल , हैदर अली, शोएब मलिक, मोहम्मद मोहसिन, डैरन सैमी, लियाम डॉसन, वहाब रियाज, हसन अली, राहत अली

    15:17 (IST)21 Feb 2020
    कराची प्लेइंग इलेवन

    हडविक वाल्टन, बाबर आज़म, शारजील खान, इफ्तिखार अहमद, कैमरून डेलपोर्ट, मोहम्मद रिज़वान (w), इमाद वसीम (c), उम्मेद आसिफ, मोहम्मद आमिर, क्रिस जॉर्डन, अरशद इकबाल

    13:51 (IST)21 Feb 2020
    कांंटे की होगी टक्कर

    इस मुकाबले में पेशावर जाल्मी और कराची के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनों ही टीमों में पावर हिटर और अच्छे गेंदबाज मौैजूद हैं। 

    13:17 (IST)21 Feb 2020
    वहाब रियाज का अहम होगा रोल

    पेशावर के स्टार खिलाड़ी वहाब रियाज का प्रदर्शन टीम के लिए काफी मायने रखता है। इन दिनों वहाब कमाल की लय में भी दिख रहे हैं। देखना होगा कि आखिर वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। 

    12:23 (IST)21 Feb 2020
    कार्लोस ब्रैथवेट से आतिशी पारी की दरकार

    पेशावर जाल्मी के फैंस को इस मुकाबले में कार्लोस ब्रैथवेटसे आतिशी पारी की दरकार होगी। ब्रैथवेट बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अपना दम दिखा सकते हैं। 

    12:00 (IST)21 Feb 2020
    बाबर आजम पर नजर

    कराची किंग्स के स्टार बल्लेबाज और टी20 के नंबर वन खिलाड़ी बाबर आजम इस मुकाबले में अपना कमाल दिखा सकते हैं। उनसे इस मैच में आतिशी पारी की दरकार होगी। 

    11:35 (IST)21 Feb 2020
    पेशावर का रिकॉर्ड अच्छा

    पाकिस्तान सुपरलीग में पेशावर जाल्मी का रिकॉर्ड शानदार रहा है और इस टीम ने तीन बार इस लीग के खिताब पर कब्जा जमाया है। जबकि कराची की टीम को अभी पहले सीरीज जीत का इंतजार है। 

    11:04 (IST)21 Feb 2020
    दोनों टीमों को दिखाना होगा दम

    पाकिस्तान सुपर लीग में आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए पहला मैच है। दोनों की कोशिश होगी कि वह जीत के साथ इसका आगाज करें। रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।