पाकिस्तान सुपर लीग 2020 का दूसरा मैच आज यानी कि 21 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पेशावर ने पहले गेंदबाजी चुनी है। यह मुकाबला पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच हो रहा है। पेशावर की कमान डैरन समी के हाथों में है तो कराची की कप्तानी इमाद वसीम कर रहे हैं। दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वह जीत के साथ इसका आगाज करें।
पेशावर जाल्मी की बात करें तो इस टीम ने पीएसएल में तीन बार खिताब पर कब्जा जमाया है। वहीं, कराची ने लंबा सफर तो तय किया था लेकिन वह एक बार भी सीरीज पर कब्जा नहीं जमा सकी है।
कराची किंग्स प्लेइंग इलेवनः हडविक वाल्टन, बाबर आज़म, शारजील खान, इफ्तिखार अहमद, कैमरून डेलपोर्ट, मोहम्मद रिज़वान , इमाद वसीम, उम्मेद आसिफ, मोहम्मद आमिर, क्रिस जॉर्डन, अरशद इकबाल।
पेशावर जाल्मी प्लेइंग इलेवनः लियाम लिविंगस्टोन, टॉम बैंटन, कामरान अकमल , हैदर अली, शोएब मलिक, मोहम्मद मोहसिन, डैरन सैमी, लियाम डॉसन, वहाब रियाज, हसन अली, राहत अली।
लियाम लिविंगस्टोन, टॉम बैंटन, कामरान अकमल , हैदर अली, शोएब मलिक, मोहम्मद मोहसिन, डैरन सैमी, लियाम डॉसन, वहाब रियाज, हसन अली, राहत अली
हडविक वाल्टन, बाबर आज़म, शारजील खान, इफ्तिखार अहमद, कैमरून डेलपोर्ट, मोहम्मद रिज़वान (w), इमाद वसीम (c), उम्मेद आसिफ, मोहम्मद आमिर, क्रिस जॉर्डन, अरशद इकबाल
इस मुकाबले में पेशावर जाल्मी और कराची के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनों ही टीमों में पावर हिटर और अच्छे गेंदबाज मौैजूद हैं।
पेशावर के स्टार खिलाड़ी वहाब रियाज का प्रदर्शन टीम के लिए काफी मायने रखता है। इन दिनों वहाब कमाल की लय में भी दिख रहे हैं। देखना होगा कि आखिर वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
पेशावर जाल्मी के फैंस को इस मुकाबले में कार्लोस ब्रैथवेटसे आतिशी पारी की दरकार होगी। ब्रैथवेट बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अपना दम दिखा सकते हैं।
कराची किंग्स के स्टार बल्लेबाज और टी20 के नंबर वन खिलाड़ी बाबर आजम इस मुकाबले में अपना कमाल दिखा सकते हैं। उनसे इस मैच में आतिशी पारी की दरकार होगी।
पाकिस्तान सुपरलीग में पेशावर जाल्मी का रिकॉर्ड शानदार रहा है और इस टीम ने तीन बार इस लीग के खिताब पर कब्जा जमाया है। जबकि कराची की टीम को अभी पहले सीरीज जीत का इंतजार है।
पाकिस्तान सुपर लीग में आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए पहला मैच है। दोनों की कोशिश होगी कि वह जीत के साथ इसका आगाज करें। रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।