पाकिस्तान सुपर लीग 2020 का छठा मैच आज यानी की 23 फरवरी को खेला जाना है। यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा। कराची किंग्स और क्वेटा के बीच होने वाले इस मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिल सकती हैं। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है।
अंकतालिका के लिहाज से देखें तो क्वेटा की टीम सबसे शीर्ष पर है। वहीं, कराची की टीम ने भी अपने पहले मैच में जीत दर्ज की थी। वह दूसरे नंबर पर है। दोनों ही टीम में पावर हिटर मौजूद हैं। क्वेटा की कमान सरफराज अहमद के हाथों में है तो कराची की कप्तानी इमाद वसीम कर रहे हैं। दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं…..
कराची किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवनः बाबर आज़म, शारजील खान, कैमरन डेलपोर्ट, इमाद वसीम, चाडविक वाल्टन, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिज़वान , उम्मेद आसिफ, अली खान, क्रिस जॉर्डन, अरशद इकबाल।
क्वेटा ग्लेडिएटर संभावित प्लेइंग इलेवनः जेसन रॉय, शेन वॉटसन, अहमद शहजाद, सरफराज अहमद, अहसान अली, आजम खान, मोहम्मद नवाज, सोहेल खान, टाइमल मिल्स, मोहम्मद हसनैन, फवाद अहमद।
क्वेटा की बात करें तो उसके कप्तान सरफराज और जेसन रॉय दोनों अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों की यह लय कराची के लिए मुश्किल हो सकती है। देखना होगा कि वह किस तरह की रणनीति बनाती है।
कराची की टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम से फैंस को आज के मुकाबले में आतिशी पारी की दरकार होगी। वहीं, क्वेटा को उनके खिलाफ खास रणनीति बनानी होगी।
अंकतालिका के लिहाज से देखें तो क्वेटा की टीम अभी अंकतालिका में सबसे ऊपर है। इस टीम के खिलाड़ी शानदार लय में दिख रहे हैं। कराची को खास रणनीति के साथ उतरना होगा।