पाकिस्तान के प्रेसिडेंट्स कप में शनिवार को कुछ ऐसा हुआ जो इस देश के क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हुआ। फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट के फाइनल में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का सामना पीटीवी से था। मैच के दूसरे दिन स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने 3 गेंदों में चार विकेट खोए। टीम के बल्लेबाज सऊद शकील टाइम आउट हो गए। वह पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज हैं जो कि टाइम आउट हुए हैं।

मोहम्मद शहजाद ने दो गेंदो पर लिए 2 विकेट

मैच के दूसरे दिन स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान बल्लेबाजी कर रही थी। मोहम्मद शहजाद ने बैक टू बैक दो गेंदों में उमन अमीन और फवाद आलम को आउट किया। पाकिस्तान ने इस मैच में 128 रन के स्कोर पर लगातार 2 बॉल पर दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद सऊद शकील को बल्लेबाजी करने आने था। हालांकि शकील को आने में देरी हो गई।

सऊद शकील हुए टाइम आउट

पीटीवी के अमद बट्टा ने अपील की कि शकील को क्रीज पर आने में तीन मिनट से ज्यादा समय लगा। अंपायर ने चेक किया और पाया कि आमद सही हैं। उन्होंने शकील को आउट करार दिया। बिना एक भी गेंद खेले शकील आउट हो गए। शकील निराशा के साथ वापस वौटे। इसके बाद इरफान खान बल्लेबाजी करने आए और शहजाद ने उन्हें भी आउट किया। टीम का स्कोर 128/1 से 128/5 पर पहुंच गया।

यह रमजान का समय है और इसी कारण मैच का समय बदला गया है। मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होता है और देर रात ढाई बजे तक मैच चल रहा है। इस मैच में चाय और डिनर के रूप में दो ब्रेक भी होते हैं. रमजान के समय खिलाड़ियों का रोजा होता है तो जो कि दिन के समय न खाना खा सकते हैं और न ही पानी पी सकते हैं। मैच के दौरान उन्हें परेशानी न हो इसलिए समय बदला गया है।

सऊद शकील चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ छह रन बनाए। इसके बाद उन्होंने भारत के खिलाफ मुकाबले में अर्धशतक बनाया था। उन्होंने 62 रन की पारी खेली। हालांकि टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं रहे।