लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को नया हेड कोच मिल गया है। दरअसल, पीसीबी ने रेड बॉल और व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए दो नए कोच का ऐलान किया है। पाकिस्तान की टेस्ट टीम में हेड कोच की जिम्मेदार पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को दी गई है जबकि साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैर कर्स्टन पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम के हेड कोच बने हैं। यह नियुक्ति टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए की गई है।
पीसीबी ने किया 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अजहर महमूद को असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी दी है। अजहर फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए अस्थाई हेड कोच बनाए गए थे। उन्हें पीसीबी ने सभी फॉर्मेट के लिए टीम का असिस्टेंट हेड कोच नियुक्त किया है। पीसीबी ने जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन के साथ 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इसका मतलब है कि गैरी कर्स्टन के कार्यकाल में ही पाकिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी खेलने उतरेगी।
आईपीएल में व्यस्त हैं गैरी
बता दें कि साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज की गिनती दुनिया के महान कोचों में होती है। गैरी कर्स्टन के कार्यकाल में ही भारत ने 2011 का वर्ल्ड कप जीता था। फिलहाल गैरी कर्स्टन भारत में ही हैं और आईपीएल में गुजरात टाइटंस के मेंटोर हैं।
इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे से टीम से जुड़ेंगे गैरी
पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी की नियुक्ति दिखाती है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कितनी अहमियत दी गयी है और विदेशी कोच हमारे खिलाड़ियों में कितनी संभावनायें देखते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम टीम को सर्वश्रेष्ठ सुविधायें देना चाहते हैं, इसलिये ही हमने कर्स्टन और गिलेस्पी को नियुक्त किया है। ’’ कर्स्टन के 22 मई से इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे से जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद है जिसमें चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे। इसके बाद टीम जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए रवाना होगी।