Nor vs Sin, Northern vs Sindh 10th T20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match LIVE Updates: फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में आज यानी कि 17 अक्टूबर को नार्दन पाकिस्तान बनाम सिंध के बीच पाकिस्तान नेशनल टी-20 कप का 10वां मैच खेला जाएगा। दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

सिंध की टीम ने तीन मैचों में दो में जीत हासिल करके शीर्ष पायदान के करीब अपना स्थान बना लिया है, जबकि नार्दन ने इस सीरीज में आगाज बहुत धमाकेदार किया है लेकिन किस्मत ने उनका साथ उतना नहीं दिया है। नार्दन की कमान इमाद वसीम के हाथों में है तो वहीं सिंध की कप्तानी अशद साफिक कर रहे हैं। दोनों टीमें इस मैच में इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं..

नार्दनः उमर अमीन, रोहेल नजीर (डब्ल्यूके), नावेद मलिक, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, सोहेल अख्तर, इमाद वसीम (सी), हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर, शाद खान, सोहेल तनवीर।

सिंधः आबिद अली, खुर्रम मंज़ूर, अहसान अली, साद अली, असद शफ़ीक़ (C), सरफ़राज़ अहमद (WK), अनवर अली, काशिफ़ भट्टी, मिर्ज़ा अहसन जमील, मोहम्मद खाँ, सोहेल ख़ान।