पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इन दिनों बेहाल है। फैंस को अपनी टीम की वापसी का इंतजार है। वह अपने खिलाड़ियों को लेकर बहुत पॉजेसिव हो गए हैं। उनके इस पॉजेविसनेस का शिकार हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस जिन्होंने युवा गेंदबाज नसीम शाह को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया। यह एक्ट्रेस हैं उर्वशी रौतेला।
उर्वशी ने बताया कौन है पसंदीदा क्रिकेटर
उर्वशी रौतेला बॉलीवुड के लोकप्रिय आईफा अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने पहुंची थीं। यहां उनसे क्रिकेट टीम को लेकर सवाल किया गया। एक पत्रकार ने उनसे किया कि उनका पसंदीदा पाकिस्तानी क्रिकेटर कौन है? उर्वशी रौतेला ने पाकिस्तानी टीम की तारीफ की। इसके बाद उन्होंने युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह का नाम लिया। उर्वशी ने कहा, ‘ पाकिस्तान अच्छी टीम है और नसीम शाह मेरे फेवरेट हैं।’
पाकिस्तानी फैंस ने किया ट्रोल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया। पाकिस्तान के इंस्टाग्राम पेज ने भी इस वीडियो को शेयर किया। इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में पाकिस्तानी फैंस ने उर्वशी को जमकर ट्रोल किया। उन्होंने कहा कि उर्वशी को अब नसीम का पीछा छोड़ देना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, ‘बाजी हमारे लड़के का पीछा छोड़ दो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हमारे बच्चे को छोड़ दें।’एक और यूजर ने उर्वशी से नसीम शाह से दूर रहने की अपील की और साथ ही हाथ जोड़ने की अपील भी की।
कुछ साल पहले भी हुई थी चर्चा
कुछ साल पहले उर्वशी रौतेला ने पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसके बाद दोनों के साथ होने की अफवाहें आने लगीं। नसीम उर्वशी से नौ साल छोटे हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर बहुत चर्चा हुई।
नसीम शाह ने इस बारे में इंटरव्यू में कहा, ‘मुस्कुराओ तो आप पर सवाल आ रहा है। मुझे नहीं पता कि उर्वशी कौन हैं। मैं सिर्फ अपने मैच पर ध्यान देता हूं। लोग आमतौर पर मुझे वीडियो भेजते हैं लेकिन मुझे कोई अंदाजा नहीं होता। मुझमें कुछ खास नहीं है लेकिन मैं उन लोगों को धन्यवाद देता हूं जो क्रिकेट देखने आते हैं और बहुत सम्मान देते हैं।’