पाकिस्तान के क्रिकेटर्स पर कई बार ऐसे आरोप लगे हैं कि वह अपने देश की फिल्म और टीवी एक्ट्रेस जो सोशल मीडिया पर मैसेज करते हैं। हाल ही में एक एक टीवी शो के दौरान पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब से भी इसे लेकर सवाल किया गया। उन्होंने जवाब देते हुए एक्ट्रेसेस पर ही आरोप लगा दिया और कहा कि वह चीजों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करती हैं।

शादाब ने कहा कि मैसेज करने में कुछ गलत नहीं

शादाब खान जियो न्यूज के शो ‘हंसना मना है’ पर पहुंचे थे। यहां शादाब खान से फैन ने सवाल हुआ, ‘ज्यादातर महिला एक्ट्रेस को लगता है कि क्रिकेटर्स उन्हें सोशल मीडिया पर मैसेज करते हैं, क्या आपने कभी किसी एक्ट्रेस को मैसेज किया है?’ शादाब ने जवाब में कहा, ‘अगर क्रिकेटर्स मैसेज करते भी है तो उसमें गलत क्या है।’ शादाब खान शादीशुदा हैं। उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी सकलेन मुश्ताक की बेटी मलाइका से हुई है। साल 2023 में दोनों का निकाह हुआ था। वहीं उनके रिसेप्शन में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी शामिल हुए थे।

हर किसी के पास ब्लॉक करने का विकल्प है

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘हर किसी के पास ब्लॉक करने का ऑप्शन है। अगर आपको पसंद नहीं है तो जवाब मत दो। हालांकि वह जवाब देती है और बात करने में अपनी दिलचस्पी दिखाती है।’ शादाब खान ने कहा कि एक्ट्रेस केवल लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह काम करती है।

IND vs ENG: ध्रुव जुरेल को मिलती स्ट्राइक तो बदल जाता मैच का परिणाम, अंबाती रायुडू ने हार्दिक पंड्या को बताया हार का कारण?

उन्होंने कहा, ‘हमने कई वीडियो देखी जिसमें चीजों को बढ़ा-चढ़ा कर कहा गया। हालांकि ऐसा होता नहीं है। कुछ एक्टर लोकप्रियता के लिए यह करते हैं। टूर्नामेंट और वर्ल्ड कप के दौरान ऐसे बयान आते हैं क्योंकि लोगों की उस समय नजर होती है।’

एक्ट्रेस नवल सईद ने लगाए थे आरोप

बीते साल नवल सईद ने कहा था कि शादीशुदा क्रिकेटर्स भी एक्ट्रेस को मैसेज करते हैं और यह सही नहीं है। नवल साईद ने पूछा गया था कि क्या किसी सिंगल क्रिकेटर ने उन्हें मैसेज किया है। उन्होंने जवाब में कहा, ‘आपको क्यों लगता है कि सिंगल होना जरूरी है। मुझे सिर्फ ये लगता है कि क्रिकेटर्स को ऐसा नहीं करना चाहिए। लोग एक्टर्स से ज्यादा क्रिकेटर को आदर्श मानते हैं।’