पाकिस्तान हॉकी टीम को तीन अगस्त से चेन्नई में होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की यात्रा करने की अनुमति मिल गई है। पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचके) सचिव हैदर हुसैन ने शुक्रवार को पुष्टि की कि उन्हें गृह मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गया है।
तीन अधिकारियों के वीजा का इंतजार
उन्होंने कहा,‘‘पाकिस्तानी टीम मंगलवार को वाघा बॉर्डर से अमृतसर की यात्रा करेगी और वहां से घरेलू उड़ान पकड़कर चेन्नई पहुंचेगी।’’ हैदर ने कहा कि वह अब भी तीन अधिकारियों के लिए वीजा का इंतजार कर रहे हैं । इनमें राष्ट्रीय टीम के नवनियुक्त सलाहकार शहनाज शेख भी शामिल हैं। हैदर ने कहा कि उन्हें सोमवार तक वीजा मिलने का विश्वास है। भारतीय उच्चायोग ने बाकी खिलाड़ियों और अधिकारियों का वीजा पहले ही जारी कर दिया था । पाकिस्तान अपना पहला मैच तीन अगस्त को मलेशिया के खिलाफ खेलेगा।
भारतीय टीम का भी हुआ ऐलान
हॉकी इंडिया ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि टूर्नामेंट में शीर्ष ड्रैगफ्लिकर हरमनप्रीत सिंह भारत की कप्तानी करेंगे जबकि मिडफील्डर हार्दिक सिंह टीम के उप-कप्तान होंगे। पीआर श्रीजेश और कृष्ण बहादुर पाठक टीम के नामित गोलकीपर हैं, जबकि जरमनप्रीत सिंह, सुमित, जुगराज सिंह, वरुण कुमार और अमित रोहिदास डिफेंस में हरमनप्रीत का साथ देंगे।मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने टीम चयन पर कहा, ‘हमने सावधानीपूर्वक एक ऐसी टीम चुनी है जिसमें आगे बढ़ने और एशइयाई चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है।’
पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है : मुहम्मद उमर भट्टा (कप्तान), अकमल हुसैन, अब्दुल्ला इश्तियाक खान, मुहम्मद अब्दुल्ला, मुहम्मद सुफियान खान, एहतशाम असलम, ओसामा बशीर, अकील अहमद, अरशद लियाकत, मुहम्मद इमाद, अब्दुल हनान शाहिद, जकारिया हयात, राणा अब्दुल वहीद अशरफ (उप कप्तान) , रोमन, मुहम्मद मुर्तज़ा याकूब, मुहम्मद शाहज़ेब खान, अफ़राज़, अब्दुल रहमान। स्टैंडबाय : अली रज़ा, मुहम्मद बाकिर, मुहम्मद नदीम खान, अब्दुल वहाब, वकार अली, मुहम्मद अरसलान और अब्दुल कय्यूम।
पाकिस्तान का शेड्यूल
3 अगस्त: पाकिस्तान बनाम मलेशिया
4 अगस्त: पाकिस्तान बनाम कोरिया
6 अगस्त: पाकिस्तान बनाम जापान
7 अगस्त: पाकिस्तान बनाम चीन
9 अगस्त: पाकिस्तान बनाम भारत