Pakistan Hockey: आठ महीने से सैलरी नहीं मिलने के कारण पाकिस्तान हॉकी टीम (Pakistan Hockey Team) के कोच सेगफ्रइड एकमैन (Siegfried Aikman) अपने घर नीदरलैंड (Netherland) वापस लौट गए हैं। पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) ने सफाई देते हुए कहा कि एकमैन (Siegfried Aikman) सिर्फ सैलरी को लेकर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय शिविर से जुड़े अन्य पाकिस्तानी कोच के बिना मतलब के हस्तक्षेप से भी नाखुश थे।
सेगफाइड एकमैन लौटे स्वदेश (Siegfried Aikman returns home)
सूत्र ने कहा, ‘‘पीएचएफ से पाकिस्तान खेल बोर्ड (पीएसबी) के जरिए वेतन के लिए धैर्य के साथ इंतजार करने के बाद एकमैन स्वदेश लौट गए हैं लेकिन आठ महीने तक वेतन नहीं मिलने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है, उन्होंने फैसला किया कि अब बहुत हो चुका और अब वह स्वदेश लौट गए हैं।’’
पीएचएफ के एक अधिकारी ने हालांकि कहा कि कोच स्वदेश लौट गए हैं क्योंकि राष्ट्रीय टीम को अभी निकट भविष्य में कोई टूर्नामेंट नहीं खेलना है। अधिकारी ने कहा कि इस महीने के अंत तक कोच को सारा भुगतान कर दिया जाएगा क्योंकि उनका वेतन पीएसबी देता है। पाकिस्तान हॉकी महासंघ पिछले कुछ वर्षों से वित्तीय संकट से जूझ रहा है और खिलाड़ी भी मौजूदा स्थिति से नाखुश हैं।
खाली पेट खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं (Athletes cannot perform well on an empty stomach)
ऐसा बताया जा रहा है कि एकमैन स्वदेश लौटने से पहले पीएचएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी से कहा था कि टीम खाली पेट और कई तरह के चिंता के साथ इंटरनेशनल स्तर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकती है। पाकिस्तान टीम ने हाल में मलेशिया में अजलन शाह कप और दक्षिण अफ्रीका में FIH सुपर हॉकी लीग में भाग लिया।
एकमैन के कोचिंग के दौरान पाकिस्तान का प्रदर्शन औसतसन से भी खराब (Pakistan’s performance below average under Aikman’s coaching)
दोनों टूर्नामेंटों में, पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जबकि इससे पहले इस साल में एकमैन के नेतृत्व में एशिया कप और राष्ट्रमंडल खेलों में पाकिस्तान की टीम प्रभावित नहीं कर पाई थी। एकमैन को इस साल की शुरुआत में टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था लेकिन अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों और कोचों ने उनके काम के बारे में नकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। एशिया कप टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर रहने के बाद पाकिस्तान भारत में अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा है।