पड़ोसी देश पाकिस्तान ने अपने डिपार्टमेंटल क्रिकेट में कई तरह के बदलाव किए हैं जिसके चलते कई होनहार खिलाड़ियों का करियर दांव पर लग गया है। इसके साथ ही उनके सामने रोजी-रोटी का भी संकट खड़ा हो गया है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पहले से ही संकट में है और अब इसका खामियाजा खिलाड़ियों को भी भुगतना पड़ रहा है जिसके चलते वो अपने परिवार का पेट पालने के लिए पिक वैन तक चलाने को मजबूर हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया पर 31 वर्षीय पाकिस्तान के खिलाड़ी फजल सुभान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पिक वैन चलाते दिख रहे हैं। फजल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा है और 131 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने टी-20 मुकाबलों में भी रन बनाए हैं। वीडियो में उन्होंने बताया कि जब वो डिपार्टमेंटल क्रिकेट खेलते थे तो उन्हें करीब 1 लाख रुपये तक मिल जाया करते थे, लेकिन जब से वो बंद हुआ है उनके सामने रोजी का भी संकट खड़ा हो गया। फजल हबीब बैंक लिमटेड के लिए क्रिकेट खेलते थे।
SAD STORY OF
Fazal Subhan was the player of HBL, he has played U19 & A side cricket for Pakistan, he was contender of Pak Test team,
After closing of Departmental cricket he is driving drive
“BHARE KE SUZUKI”His salary was 1 lac & now earning is less then 40k
pic.twitter.com/nq22vPY55v— Shoaib Jatt (@Shoaib_Jatt) October 11, 2019
एक वक्त ऐसा था जब फजल को पाकिस्तान टीम में टेस्ट मैचों के लिए सेलेक्ट किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि मैं अकेला नहीं हूं जिसके सामने इस तरह का संकट है बल्कि कई होनहार खिलाड़ी हैं जो घरों में बैठने को मजबूर हैं। फजल ने बताया कि आज तो पेट भरने के लिए मिल भी जाता है लेकिन जिस तरह के हालात देश में है कल हो सकता है हमारे पास ये विकल्प भी नहीं रहे। बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन भी इन दिनों अच्छा नहीं चल रहा है। अभी हाल ही में श्रीलंका टीम ने उसे घर में ही 3-0 से टी-20 सीरीज में मात दी थी।