पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों बवाल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बाद एक बयानबाजी जारी है। बाबर आजम तो निशाने पर थे ही अब दिग्गज खिलाड़ियों के बीच भी विवाद शुरू हो गया है। कुछ दिन पहले पूर्व क्रिकेटर परवेज जमाल मीर ने ऐसा बयान दिया जिसके बाद रशीद लतीफ ने उन्हें 30 करोड़ का नोटिस भेज दिया है।
ये मामला जावेद मियांदाद से जुड़ा हुआ है। मीर ने एक चैनल पर ये बताया था कि साल 1993 में जब टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर थी तब लतीफ ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जावेद मियांदाद को थप्पड़ जड़ दिया था। ये भी कहा कि उन्होंने जाकर मियांदाद से कहा कि वह इस मामले को भूल जाए। गर्म माहौल में ऐसा हो जाता है।
राशिद लतीफ ने भेजा कानूनी नोटिस
राशिद लतीफ ने ट्वीट करके लिखा, ‘मैंने दिग्गज खिलाड़ी जावेद मियांदाद को कभी थप्पड़ नहीं मारा। वह न केवल आईसीसी हॉल ऑफ फेम का हिस्सा हैं बल्कि नेशनल हीरो भी हैं। उनकी कप्तानी में डेब्यू करना मेरी खुशनसीबी थी। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। वह मेरे लिए पिता समान है।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘अपने वकील की मदद से मैंने मिस्टर पीजे मीर को माफी मांगने के लिए लीगल नोटिसा है। उन्हें 14 दिन के अंदर इसपर सफाई देनी होगी।’ राशिद के नोटिस के बाद अगर पीजे मीर अपने बयान साबित नहीं कर पाते हैं या माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें 30 करोड़ रुपए देने होंगे।
मियांदाद ने भी बयान को बताया गलत
जावेद मियांदाद ने ट्वीट में लिखा, ‘मैंने आज पीर का एक वीडियो देखा। मेरे और राशिद लतीफ को लेकर गलत बात की है। लतीफ मेरे भाई की तरह है और उन्होंने कभी भी किसी भी तरह मेरा अपमान नहीं किया। मैं कभी भी किसी को पीसीबी में नौकरी पाने के लिए अपने नाम का उपयोग करने की अनुमति नहीं दे सकता।’