दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर हनीफ मोहम्मद ने गुरुवार को कराची के आगा खान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पाकिस्तान के डॉन न्यूज के मुताबिक अस्पताल के प्रवक्ता ने हनीफ की मौत की पुष्टि की है। हनीफ को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बाद में वेंटिलेेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था। बता दें कि इससे पहले भी हनीफ की मौत की खबर आई थी, जिसका उनके बेटे शोएब मोहम्मद ने खंडन करते हुए कहा था कि उसके पिता जिंदा है। ये भी कहा जा रहा था कि अस्पताल में भर्ती हनीफ की दिल की धड़कने करीब 6 मिनट के लिए रूक गई थी। हालांकि बाद में उनकी दिल की धड़कन वापस आ गई।
शोएब मोहम्मद ने हनीफ की मौत की खबर का खंडन करते हुए कहा था कि वह जिंदा हैंं। उन्होंने बताया कि हनीफ की हालात बिगड़ने के बाद उन्हें रविवार को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था। फिलहाल वह वेंटिलेटर पर आईसीयू में भर्ती हैंं। शोएब ने बताया कि लंग कैंसर केे कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। 81 साल के हनीफ को तीन साल पहले कैंसर का पता चला था। जिसके बाद उन्होंने कीमोथेरेपी कराई और 2013 में लंदन में उनकी लंग कैंसर की सर्जरी भी हुई थी और वह घर वापस आ गए थे। लेकिन शोएब ने बताया कि कैंसर समय के साथ बढ़ता गया।
सबसे लंबी टेस्ट पारी खेलने का रिकॉर्ड
हनीफ ने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट खेले। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट में सुपरस्टार का दर्जा पा लिया था। वे 1952-53 और 1969-70 के बीच में पाकिस्तान के लिए खेले और 12 शतक जड़े। इसमें 337 रनों की रिकॉर्ड पारी भी शामिल है जो उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 16 घंटे क्रीज पर खड़े रहकर खेली थी। हनीफ ने कराची में एक प्रथम-श्रेणी मैच में 499 रन भी बनाए थे।
Hospital spokesman confirms that Pakistan Cricket legend Hanif Mohammad has passed away: Dawn News
— ANI (@ANI_news) August 11, 2016
Son ‘misinformed’ about Hanif Mohammad’s death, says father is alive: Dawn News #Pakistan
— ANI (@ANI_news) August 11, 2016

