पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के तत्कालीन कप्तान सरफराज अहमद को अपनी फिटनेस को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक भी अपने खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने तो अपने खिलाड़ियों को तली-भुनी चीजें खाने के लिए भी मना कर दिया है। इस सबके मद्देनजर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 6 और 7 जनवरी को 19 खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट देने के लिए कराची बुलाया था। उसने यह भी साफ कर दिया था कि जो भी खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट में फेल होगा, उसकी सैलरी (वेतन) का 15 फीसदी हिस्सा काट लिया जाएगा।
अब चाहे सैलरी कटने का डर हो या खिलाड़ियों पर बोर्ड का नियंत्रण नहीं होना, लेकिन सच यह है कि 19 में से सिर्फ 9 खिलाड़ी ही फिटनेस देने के लिए पहुंचे। फिटनेस में नहीं पहुंच पाए खिलाड़ियों ने अलग-अलग कारण दिए हैं। शायद यही वजह है कि बोर्ड ने भी अभी फिटनेस रिपोर्ट जारी नहीं की है।
खास यह है कि सबसे ज्यादा अनफिट करार दिए जाने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद फिटनेस टेस्ट देने के लिए लाहौर पहुंचे। इसके अलावा ओपनर बाबर आजम, इमाम उल हक, असद शफीक, शान मसूद, आबिद अली, मोहम्मद अब्बास, इमाद वसीम और शाहीन शाह अफरीदी भी फिटनेस देने के लिए पहुंचे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध सूची में 19 खिलाड़ी शामिल हैं। इन्हें ए,बी और सी कैटेगिरियों में बांटा गया है। बोर्ड ने हर कैटेगरी के लिए अलग-अलग वेतन निर्धारित किया हुआ है। कुछ दिन पहले टीम के मुख्य कोच और चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने पीसीबी के सीईओ (CEO) के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों ने अनफिट खिलाड़ियों के लिए चेतावनी भी जारी की थी। अनफिट खिलाड़ियों के लिए कहा गया था कि फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाने की सूरत में सैलरी का 15 फीसदी हिस्सा काट लिया जाएगा।
फिटनेस लेवल टेस्ट में पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कप्तान अजहर अली भी गैरमौजूद रहे। उनके अलावा मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज और हसन अली भी फिटनेस देने नहीं पहुंचे। कथित तौर पर पाकिस्तानी टीम के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी नसीम शाह ने भी फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लेना मुनासिब नहीं समझा।
जिन खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट होना था उनकी नामों नीचे दिए गए हैं:
ए- कैटेगरी : सरफराज अहमद, बाबर आजम और यासिर शाह।
बी- कैटेगरी : हारिस सोहेल, इमाम उल हक, असद शफीद, अजहर अली, मोहम्मद अब्बास, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और वहाब रियाज।
सी- कैटेगरी : फख्र जमान, इमाद वसीम, आबिद अली, हसन अली, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद और उस्मान शिनवारी।