पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर बदलाव को दौर शुरू हो गया है। पहले टीम को सीमित ओवर का नया कोच मिला और अब उन्हें बल्लेबाजी में नया कोच मिल गया है। पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान यूसुफ टीम के बल्लेबाजी कोच थे। हालांकि उन्होंने यह पद छोड़ दिया था जिसके बाद टीम को नए बल्लेबाजी कोच की जरूरत थी। अब यह जिम्मेदारी शाहिद असलम को दी गई है जो कि काफी समय से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से जुड़े हुए हैं।

आकिब के कहने पर असलम को दी गई जिम्मेदारी

पाकिस्तान ने हाल ही में आकिब जावेद को अपना अंतरिम कोच बनाया था। पीसीबी ने सोमवार को आकिब को अगले साल की शुरुआत में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी तक सीमित ओवरों की टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी ने सभी प्रारूपों का कोच बनने की पेशकश ठुकरा दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आकिब के कहने पर ही शाहिद असलम को यह जिम्मेदारी दी गई थी।

पहले भी पाकिस्तानी टीम के साथ काम कर चुके हैं असलम

असलम क्वालिफाइड कोच हैं जो कि सालों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़े हुए हैं। वह कभी सहायक कोच, फील्डिंग कोच तो कभी एसिस्टेंट मैनेजर रह चुके हैं। हालांकि बीते दो साल से वह लाहौर में हाई परफॉर्मेंस सेंटर में काम कर चुके हैं।

IND vs AUS: शुभमन गिल के न होने पर इस ऑलराउंडर को मौका मिले, सौरव गांगुली ने टीम इंडिया की ‘अधूरी तैयारियों’ के दावे भी किये खारिज

इससे पहले यह पद पूर्व टेस्ट कप्तान मोहम्मद यूसुफ के पास था। इसके बाद उन्हें नेशनल सेलेक्टर बनाया गया। हालांकि उन्होंने दोनों ही पद छोड़ दिए और फिर हाई परफॉर्मेंस सेंटर के लिए काम करने लगे। हालांकि हाल ही में उन्होंने इस पद से भी इस्तीफा दिया था लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस्तीफा मंजूर नहीं दिया। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पीसीबी का लक्ष्य 19 फरवरी से नौ मार्च तक होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अंत तक नये कोच की नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करने का होगा।’’ पाकिस्तान के सीमित ओवर प्रारूप के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन के इस्तीफा देने के बाद जावेद को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है।