PAKISTAN vs ENGLAND: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को घर में 68 साल बाद सीरीज गंवानी पड़ी। इस हार के बाद पाकिस्तान (Pakistan) टीम की अलोचना हो रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट के लिए टी20 के खिलाड़ियों का चयन करो। जिसके बाद बाबर आजम (Babar Azam) ने जवाब देते हुए कहा कि रातों-रात नहीं बदली जा सकती है।

टी20 खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट के लिए चुनो (Select T20 players for Test Cricket)

इंग्लैंड से तीसरा टेस्ट मैच हारने के बाद पीसीबी अध्यक्ष ने एक बयान में बाबर आजम को सलाह देते हुए कहा कि टेस्ट के लिए टी20 के खिलाड़ियों को चुनने को कहा। उनके मुताबिक पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड की तरह आक्रमक रूप अपनाने की जरूरत है। उन्होंने इंग्लैंड की रणनीति की सराहना भी किया। इस पर बाबर आजम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चीजें एकदम से नहीं बदली जा सकती है।

बाबर आजम ने रमीज राजा की सलाह को लेकर कहा, ‘दरवाजा किसी के लिए बंद नहीं है। हर चीज के लिए एक निर्धारित योजना होती है और हम हर फॉर्मेट के लिए योजना बनाते हैं। आप एक दिन या हफ्ते में चीजें नहीं बदल सकते, इसमें समय लगता है। मानसिकता बदलने में भी समय लगता है।

बाबर ने जताई नाराजगी (Babar expressed displeasure)

बाबर ने नाराजगी जताते हुए कहा, ‘अगर हम रक्षात्मक रूप से खेलना शुरू करते हैं, तो पत्रकार पूछेंगे कि हम आक्रामक रूप से क्यों नहीं खेलते हैं और जब हम आक्रामक रूप से खेलते हैं, तो वे पूछते हैं कि हम दूसरे तरीके से क्यों नहीं खेलते। सवाल हमेशा रहेंगे, आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते। अंततः जो मायने रखता है वह परिणाम है। अगर नतीजे मन मुताबिक नहीं आते हैं तो सवाल उठेंगे चाहे हम कुछ भी करें।’