साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में पाकिस्तानी फैंस को अपने दिग्गज खिलाड़ियों को फिर से देखने का मौका मिलेगा। पूर्व कप्तान बाबर आजम के अलावा फखर जमां, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह के साउथ अफ्रीका दौरे के लिए राष्ट्रीय वनडे टीम में वापसी करने की उम्मीद है।

पाकिस्तान जल्द करेगा टीम की घोषणा

पाकिस्तान के सेलेक्टर्स के साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जल्द ही टीमों की घोषणा करने की उम्मीद है जहां राष्ट्रीय टीम को तीन एकदिवसीय, तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट खेलने हैं।

फखर जमां भी हो गए हैं फिट

एक सूत्र ने बताया, ‘‘फखर को फिटनेस टेस्ट में असफल होने और घुटने की समस्या के कारण ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए बाहर कर दिया गया था। उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया है और सीरीज अफ्रीका में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए उनके नाम पर विचार किया जा सकता है।’’

NZ vs ENG: केन विलियमसन नर्वस नाइनटीज पर सबसे ज्यादा आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बने, नंबर 1 पर है यह भारतीय

सेलेक्टर्स का सुझाव

सूत्र ने यह भी कहा कि चयनकर्ताओं ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सुझाव दिया है कि केवल टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाने वाले खिलाड़ियों को बेहतर तैयारी के लिए ट्रेनिंग शिविर के लिए साउथ अफ्रीका भेजा जाए।

उन्होंने कहा कि पूर्व कप्तान बाबर के साथ-साथ शाहीन और नसीम को भी एकदिवसीय और टेस्ट टीम में शामिल किया जाएगा। इन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया था। सूत्र ने कहा कि फखर को टी20 मुकाबालों के लिए भी बुलाया जा सकता है लेकिन बाबर, शाहीन और नसीम को केवल तीन वनडे और दो टेस्ट में खिलाया जा सकता है।

पाकिस्तानी क्रिकेट इस समय चर्चा में है। फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होनी है लेकिन अबतक यह तय नहीं है कि मेजबानी उसके पास रहेगी या नहीं। यहां क्लिक करके जानें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर अब क्या कहा।