पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम इन दिनों अपने देश में छाए हुए हैं। नेता, अभिनेता से लेकर बड़े-बड़े बिजनेसमैन उनसे मुलाकात करने पहुंच रहे हैं, उन्हें तोहफे दे रहे हैं। इस बीच एक ऐसा शख्स भी नदीम से मुलाकात करने पहुंचा जो भारत की नजर में आतंकी है और मोस्ट वांटेड भी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बाद भारतीय फैंस काफी नाराज हो गए हैं। उन्होंने भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा को सलाह भी दी है।

हारिस डार ने की अरशद नदीम से मुलाकात

सोशल मीडिया पर अरशद नदीम का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नदीम आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हारिस डार के साथ नजर आ रहे हैं। हारिस नदीम के बगल में बैठकर बात कर रहे हैं। नदीम हर बात हामी भरते हुए नजर आए।

नदीम की मां ने नीरज की सफलता के लिए पाकिस्तान से मांगी दुआएं, बताया- गोल्ड जीतने के बाद रो रहा था बेटा

कौन है हारिस डार

डार मिली मुस्लिम लीग पार्टी के जॉइंट सेकेटरी हैं। इस पार्टी को आतंकी हाफिज साइद ने 2017 में गठित किया था। साल 2018 में उन्होंने चुनाव भी लड़े। साल 2018 में अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेजरी ने एमएमएल के सात आतंकियों को ग्लोबल आतंकी घोषित किया था। इसमें डार का नाम भी शामिल था। इन लोगों पर आरोप लगे थे कि इस पार्टी के नाम पर साईद के लश्कर-ए-तैयबा गुट का काम करती है।

नदीम के कारण नीरज का नाम भी चर्चा में

इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस नीरज चोपड़ा को ताने दे रहे हैं। उनका कहना है कि नदीम को नीरज की मां ने भोलेपन में अपना बेटा बताया था। कई लोगों ने नीरज को नदीम से दूर रहने की सलाह दी। कुछ ने यह भी कहा कि नीरज का नदीम के साथ दोस्ताना रखना अच्छा नहीं है। कई लोग नदीम को भी महज इस मुलाकात के कारण आतंकी बता रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है। नदीम से मिलने वालों में पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम भी शामिल थीं। उन्होंने देश के लिए 40 साल बाद गोल्ड लाने नदीम को तोहफे में गाड़ी दी।

डिस्क्लेमर: जनसत्ता.कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।