पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर लोगों के बीच मजाक का कारण बन गया है। बोर्ड ने एक दिन पहले जिन खबरों का खंडन किया वही अब सच साबित हो गई है। बोर्ड ने सीमित ओवर क्रिकेट के लिए पूर्व खिलाड़ी आकिब जावेद को अंतरिम कोच नियुक्त किया है। टेस्ट फॉर्मेट में फिलहाल जेसन गिलेस्पी ही कोच रहेंगे।
पाकिस्तान ने आकिब को बनाया कोच
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी करते हुए कहा कि आकिब जावेद वनडे औऱ टी20 टीमों के कोच होंगे। वह अगले साल 19 फरवरी से होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी तक इस पद पर बने रहेंगे। आकिब सीनियर टीम की सेलेक्शन समिति के सदस्य बने रहेंगे। वह एक साथ दोनों पद संभालेंगे। रविवार को भी यही खबरें आई थी कि आकिब जावेद टीम के नए कोच होंगे। देर रात पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐसी खबरों का खंडन किया लेकिन 24 घंटे के अंदर ही आकिब को कोच को नियुक्त कर दिया।
जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू करेंगे अभियान
आकिब के लिए बतौर अंतरिम कोच पहला असाइनमेंट जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज है। इसके बाद टीम साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगा। तीनों के बीच 8 से 14 फरवरी के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली जाएगी।
आकिब जावेद का कोचिंग अनुभव लंबा है। वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स के कोच रह चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं वह श्रीलंका के गेंदबाजी कोच भी रहे हैं। सीनियर टीम का कोच बनने से पहले आकिब पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच और अंडर-19 टीम के मुख्य कोच भी रह चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि पीसीबी शुरू में चाहता था कि टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी ही तीनों फॉर्मेट के कोच होंगे। हालांकि गिलेस्पी अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।