पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां सीजन शुरू होने वाला है। लीग की शुरुआत से पहले ही पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपने ही बोर्ड पर निशाना साधकर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने पीसीबी पर लीग के प्रमोशन के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। अहमद शहजाद का कहना है कि बोर्ड में लोग बस फायदा उठाना जानते हैं।

पीएसएल की लिस्ट में अहमद शहजाद

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अहमद शहजाद ने कहा कि पीसीएल का 10वां सीजन आने वाला है और उन्हें यह बात सुनकर हंसी आ रही है कि डाफ्ट लिस्ट में उनका नाम भी शामिल है।

उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों से ऐसा लग रहा है कि मैं भी पीएसएल में खेलने वाल हूं। इससे आपको तो हाइप मिली उससे आप खुश हैं। आपकी लीग के लिए माहौल बन गया। आप खिलाड़ियों को तब तवज्जों क्यों नहीं देते जब वह लीग का हिस्सा होते हैं।’

शहजाद ने आगे कहा, ‘पीसीबी में अंधे लोग हैं जो कि खिलाड़ियों को बाजार में बेचते हैं ताकी लीग का प्रमोशन कर सके। इसके लिए ठीक तरह काम तक नहीं कर सकते।’

पूर्व बल्लेबाज ने साफ किया कि वह इस लीग में नहीं खेलेंगे और न ही उन्होंने इसके लिए रजिस्टर किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं यह साफ करना चाहता हूं कि जो लोग सोच रहे हैं कि पीएसएल के रिटायरमेंट से यू टर्न लिया और वापसी करने वाला हूं यह सच नहीं है। मैं इस सीजन के लिए उपलब्ध नहीं हूं। न ही मैंने और न ही मेरे एजेंट ने इस लीग में रजिस्टर किया है। मैंने लीग ने खेलने का फैसला किया था क्योंकि इस लीग में प्रतिभा नहीं बल्कि कनेक्शन के दम पर मौका मिलता है।’

शहजाद ने नहीं किया पीएसएल के लिए पंजीकरण

अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘”मैंने पीएसएल 10 के लिए पंजीकरण नहीं कराया था और पिछले साल सार्वजनिक रूप से लीग से अलग हो गया था। वे चाहते हैं कि मैं एक ऐसी लीग का हिस्सा बनूं जो हर साल गिरती जा रही है, ऐसे खिलाड़ियों की तलाश है जो इसे पुनर्जीवित कर सकें, लेकिन इस लीग में योग्यता के आश्वासन के बिना मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है।”