पाकिस्तान के कोच वकार युनूस ने आज कहा कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में मिली हार के बावजूद उनकी टीम वापसी करेगी। उन्होंने कहा कि बड़े मैच का दबाव झेल नहीं पाने के कारण उनकी टीम को पराजय झेलनी पड़ी। पाकिस्तान को पूल बी के पहले मैच में भारत ने 76 रन से हराया था।
वकार ने पत्रकारों से कहा,‘‘हम सभी देख सकते हैं कि गलती कहां हुई। हमने अच्छा नहीं खेला जबकि भारत हमसे बेहतर खेला। हमने ज्यादा दबाव ले लिया था।’’
उन्होंने कहा,‘‘हमें यह समझना होगा कि यह शुरुआत भर है और अभी काफी मैच खेलने हैं। हम आने वाले मैचों में वापसी करेंगे।’’ पाकिस्तान को दूसरा मैच शनिवार को वेस्टइंडीज से खेलना है जिसे पहले मैच में आयरलैंड ने हराया।
वकार ने भारत के हाथों हार के लिये खराब बल्लेबाजी को कसूरवार ठहराया। उन्होंने कहा,‘‘हमारे बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 300 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। हमें आने वाले मैचों में ऐसा करना होगा।’’
यादव ने नेट पर जहां धोनी और कोहली को अपनी रफ्तार से परेशान किया वहीं शमी ने कुछ शॉर्ट गेंदें डाली। भुवनेश्वर सही लैंग्थ हासिल नहीं कर सके और उनकी गेंद एक गज पीछे पड़ रही थी। धोनी से लेकर अश्विन तक सभी ने उनकी गेंद पर पूल शॉट खेले।
रायुडू ने उन्हें स्क्वेयर लेग पर शॉट लगाया। सबसे निराशाजनक बात यह थी कि भुवनेश्वर के पास वह रफ्तार भी नजर नहीं आई जो एक साल पहले हुआ करती थी। उसने करीब 50 गेंद डाली लेकिन बल्लेबाज को परेशान नहीं कर सके।
अब तक 12 टेस्ट, 44 वनडे और नौ टी20 खेल चुके भुवनेश्वर पहली बार फिटनेस समस्या से जूझ रहे हैं। उनके सीनियर रहे पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने उन्हें सलाह दी थी,‘‘चूंकि भुवी तीनों प्रारूप खेलता है तो उसे फिटनेस पर ज्यादा मेहनत करनी होगी। वरना उसे परेशानी हो सकती है।’’