पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी अपने ही क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर पर भड़के हुए हैं। शाहिद की नजर में पाकिस्तान सीनियर मेन्स क्रिकेट टीम के चेयरपर्सन मोहम्मद वसीम के फैसले बेवकूफी भरे होते हैं। उन्होंने समा टीवी (SAMAA TV) पर सवेरा पाशा के शो ‘गेम सेट मैच’ के दौरान वसीम को ऐसी हरकतें नहीं करने की भी चेतावनी दी।
शाहिद अफरीदी के मुताबिक, ऐसे फैसलों के कारण अच्छे युवा होनहार लड़कों का करियर समय से पहले ही खत्म हो जाता है। शो के दौरान एंकर ने उनसे युवा क्रिकेटर मोहम्दम हारिस को लेकर सवाल किया था। एंकर का सवाल था कि क्या हारिस को बहुत जल्दी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौका दे दिया गया। उनको पहले घरेलू स्तर पर चेक करना चाहिए था। इसके बाद पाकिस्तान के लिए डेब्यू कराना चाहिए था।
खैबर पख्तूनख्वा के रहने वाले मोहम्मद हारिस वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई तीन मैच की वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। हालांकि, हारिस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए। 21 साल के मोहम्मद हारिस को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। लेकिन वह बाकी दो मैचों में मिले मौकों को भुना नहीं पाए। उन्होंने दो पारियों में कुल 6 रन (6 और 0) बनाए। हारिस ने अब तक 23 लिस्ट ए मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 34 की औसत से 544 रन बनाए हैं।
शाहिद अफरीदी ने मोहम्मद हारिस को टीम में शामिल करने के लिए राष्ट्रीय टीम के मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम की खिंचाई की। अफरीदी ने कहा, ‘ये लोग बेवकूफों वाले फैसले लेते हैं। ये अगर मोहम्मद वसीम सुन रहा है, सेलेक्शन कमेटी में है, तो मैं उसी को कहूंगा। रमीज राजा को तो नहीं कहूंगा। लेकिन इस तरह की हरकतें न करें।’
अफरीदी ने कहा, ‘आप टी20 से लड़के को चुन रहे हो वनडे के लिए। टी20 की दो मैच के प्रदर्शन के आधार पर आप लड़के के लिए चयन प्रक्रिया इतनी आसान कर रहे हो। मतलब जिसको दिल चाहे पाकिस्तान की कैप पहना देते हो आप लोग। अरे पहले उसको डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने को दो। हम भी यही चाहते हैं कि नया टैलेंट आए, अच्छा टैलेंट आए। लेकिन कम से कम उसको खेलने तो दो।’
शाहिद अफरीदी ने आगे कहा, ‘अभी आपके पास सरफराज था। अभी आपके पास रिजवान पड़ा हुआ है। अभी रिजवान की क्रिकेट तो खत्म नहीं हो रही ना कि उसके ऊपर लाकर एक और लड़का बैठा दिया। जब जरूरत पड़ती तो आप सरफराज को खिला देते। ठीक है ना। इस तरह की ये हरकतें न करें कि टी20 के एक-दो मैचों की परफॉर्मेंस पर किसी को वनडे में खिला रहे हो।’