पाकिस्तान ने शुक्रवार को दुबई को में खेले गए पहले पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर पांच विकेट झटके। वेस्टइंडीज की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने हाफ सेंचुरी लगाई। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मात्र 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट झटककर इस जीत के हीरो रहे लेफ्ट आॅर्म स्पिन बॉलर इमाद वसीम का जन्म 18 दिसंबर, 1988 को ब्रिटेन के वेल्स में हुआ था। कम उम्र में ही वो फैमिली के साथ पाकिस्तान आ गए थे। वो पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिनका जन्म वेल्स में हुआ और क्रिकेट पाकिस्तान के लिए खेला। इमाद के पास ब्रिटिश पासपोर्ट भी है। दुबई की इस टर्न लेती पिच पर वसीम ने शानदार खेल दिखाया और पाकिस्तान की ओर से टी20 में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

पाकिस्तान ने वसीम की शानदार गेंदबाजी के दम पर वर्ल्ड टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज को 19.5 ओवर में 115 के स्कोर पर समेट दिया। पाक टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 14.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाज शर्जील खान 22 रन के स्कोर आउट हो गये लेकिन बाबर जमान (55 रन नॉट आउट) और खालिद लतीफ (34 रन नॉट आउट) की पारियों की बदौलत पाक ने आसानी से जीत हासिल कर लिया।

इससे पहले कैरेबियाई टीम का स्कोर एक समय 48/8 था लेकिन ब्रावो ने टेलर के साथ नौवे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी कर वेस्टइंडीज का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया। ब्रावो ने 54 गेंदों पर 55 रन बनाए। यह टी20 इंटरनैशनल में उनकी चौथी हाफ सेंचुरी थी। सीरीज का अगला मैच शनिवार को दुबई में खेला जाएगा। वहीं तीसरा व अंतिम मैच मंगलवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे इंटरनैशनल और तीन टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे।

Read Also: आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत तीसरे जबकि कोहली बल्लेबाज़ों में दूसरे नंबर पर