पाकिस्तान की टीम ने पहले वनडे मैच में श्रीलंका को 6 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रावलपिंडी में खेले गए सीरीज के पहले एकदिवसीय मुकाबले में रोमांचक जंग देखने को मिली। इस मैच में पाकिस्तान की टीम एक वक्त मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन टी20 के कप्तान सलमान आघा ने शतक लगाकर टीम को मुश्किल से बाहर निकाला और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।

दोनों पूर्व कप्तान बाबर आजम 29 और मोहम्मद रिजवान 5 कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। पाकिस्तान का स्कोर एक वक्त पर 95 रन पर 4 विकेट था। इसके बाद सलमान आघा और हुसैन तलात ने 5वें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर निर्धारित 50 ओवर में 299 तक पहुंचाने में मदद की। सलमान आघा ने 105 रन की शतकीय पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। इसके बाद श्रीलंका की तरफ से भी लक्ष्य का पीछा करने में आखिरी तक कोई कसर नहीं छोड़ी गई और हर बल्लेबाज ने अपना-अपना योगदान दिया।

PAK vs SL Live Streaming: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका वनडे मैच का लाइव प्रसारण भारत में कैसे देख पाएंगे?

लेकिन अंत में निर्णय पाकिस्तान के पक्ष में पहुंचा। 300 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की ओपनिंग पार्टनरशिप 85 रन की हुई। इसके बाद तीन विकेट टीम ने जल्दी गंवा दिए। अंत में समाराविक्रमा 39, कप्तान असालंका 32, लियानगे ने 28 रन बनाकर टीम का स्कोर आगे बढ़ाया और लक्ष्य के करीब पहुंचाया। अंत में वानिंदु हसारंगा ने 59 और महीश तीक्षाना ने 21 रन बनाए लेकिन श्रीलंका की टीम लक्ष्य से 6 रन पीछे रह गई।

रऊफ के 4 विकेट, अफरीदी को नहीं मिली सफलता

श्रीलंका की टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 293 रन ही बना पाई। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने खतरनाक गेंदबाजी की और 4 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा नसीम शाह और फहीम अशरफ को 2-2 सफलताएं मिलीं। मोहम्मद नवाज ने एक विकेट लिया और कप्तान शाहीन अफरीदी को एक भी सफलता नहीं मिल पाई। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 नवंबर को रावलपिंडी में ही खेला जाएगा। जबकि सीरीज का आखिरी मैच भी यहीं 15 नवंबर को होगा।