साउथ अफ्रीका ने फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में गुरुवार (6 नवंबर) को पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के 22वें शतक की मदद से साउथ अफ्रीका ने फैसलाबाद में सबसे बड़ा स्कोर हासिल किया। पहली बार यहां 264 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल हुआ। साउथ अफ्रीका ने लगातार पांच मैच हारने के पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलमान आगा, मोहम्मद नवाज और सैम अयूब की अर्धशतकीय पारी के दम पर 9 विकेट पर 269 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने इस लक्ष्य को 40.1 ओवर में हासिल कर लिया। क्विंटन डिकॉक ने 119 गेंद पर 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 123 रन बनाए। उन्होंने टोनी डी जोर्जी साथ 135 गेंद पर 153 रन की साझेदारी की। टोनी डी जोर्जी ने 63 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 76 रन बनाए।
सलमान, नवाज और अयूब के अर्धशतक, बाबर-रिजवान फेल, पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दिया रिकॉर्ड लक्ष्य
प्रीटोरियस और डिकॉक की बेहतरीन साझेदारी की
इसके अलावा ओपनर लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 40 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए। प्रीटोरियस और डिकॉक के बीच पहले विकेट के लिए साझेदारी ने साउथ अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दोनों के बीच 11.5 ओवर में 81 रन की साझेदारी हुई। कप्तान मैथ्यू ब्रीट्जके 21 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे।
पाकिस्तान ने 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया
पाकिस्तान ने 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। मोहम्मद वसीम जूनियर और फहीम अशरफ ही सफलता पा सके। कप्तान शाहीन अफरीदी ने 7 ओवर में 41, नसीम शाह ने 6 ओवर में 34, सैम अयूब ने 3.1 ओवर में 22, सलमान आगा ने 3 ओवर में 24, मोहम्मद नवाज ने 4 ओवर में 37 और हुसैन तलत ने 3 ओवर में 21 रन दिए। मोहम्मद वसीम जूनियर ने 8 ओवर में 48 और फहीम अशरफ ने 6 ओवर में 40 रन देकर 1-1 विकेट चटकाए।
