टी-20 क्रिकेट की नंबर वन टीम पाकिस्तान ने 211 दिन बाद इंटरनेशनल मुकाबला खेल रही न्यूजीलैंड को तीन मुकाबलों की सीरीज के पहले रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं, एक बार फिर 2 नवंबर (शुक्रवार) को ये दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान की निगाहें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने की तरफ होगी वहीं, न्यूजीलैंड 1-1 से इस सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।
पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज जीत के हीरो रहे थे, जिन्होंने 45 रन की शानदार पारी खेलने के साथ ही गेंदबाजी में भी अपना जलवा बिखेरा था। वहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से मुनरो ने शानदार पारी जरूर खेली थी लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे। ऐसे में यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है और एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।
पाकिस्तान की संभावित टीमः सरफराज अहमद, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, फहीम अशरफ, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहिन अफरीदी, फखर जमान, उस्मान खान।
न्यूजीलैंड की संभावित टीमः कोलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, केन विलियम्सन, कोलिन ग्रांडहोम, रॉस टेलर, कोरी एंडरसन, टिम साउदी, एडम मिलने, एजाज पटेल, मार्क चैपमैन, ईश सोढी।
[matchcode-to-post id=”pknz11022018187599″]
Highlights
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच इस मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। मुकाबला साढ़े नौ बजे शुरू होने जा रहा है। फैंस को उम्मीद है कि ये मुकाबला भी काफी रोमांचक रहेगा।
पाकिस्तान: बाबर आज़म, साहिबजादा फरहान, असिफ अली, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/कप्तान), शोएब मलिक, फहीम अशरफ, इमाद वसीम, शदाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, फखार जामन, हुसैन तलत, उस्मान खान, वकास मकसूद।
न्यूजीलैंड: कॉलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, केन विलियमसन (कप्तान), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, रॉस टेलर, कोरी एंडरसन, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), टिम साउथी, एडम मिलने, ईश सोढ़ी, अजज पटेल, मार्क चैपलैन, लॉकी फर्ग्यूसन, सेठ रेंस।
बता दें कि पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए पाकिस्तान के अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा दिक्कत पैदा की थी वो मोहम्मद हफीज ही थे। ऐसे में इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के गेंदबाज उन्हें रोकने के लिए खास रणनीति बनाएंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की तरफ से भारतीय मूल के एजाज पटेल डेब्यू कर सकते हैं। दरअसल उन्हें टीम में चोटिल मितेल सैंटनर की जगह मौका दिया जा रहा है।
भले ही लंबे समय से न्यूजीलैंड की टीम ने मुकाबला न खेला हो लेकिन फिर भी पहले मुकाबले में उसने पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी थी। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि यह बेहद अहम मुकाबला कड़ी टक्कर का होने वाला है।
टी-20 की नंबर वन टीम होने के साथ-साथ पाकिस्तान की टीम इस मैदान की भी बादशाह है। दरअसल इस मैदान पर पाकिस्तान अन्य टीमों के मुकाबले अधिक मैच खेलती है, जिस वजह से वो इस पिच की बारिकियों से अच्छी तरह वाकिफ है। इसका फायदा उसे इस मुकाबले में भी देखने को मिलेगा।
पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की तरफ से कोलिन मुनरो ने शानदार पारी खेली थी । ऐसे में सीरीज के लिहाज से इस बेहद अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम और फैंस को मुनरो से काफी अपेक्षाएं होंगी।
पाकिस्तान की टीम ने पहले मुकाबले में रोमांचक 2 रन से जीत हासिल की थी। ऐसे में न्यूजीलैंड के कप्तान की यही कोशिश होगी कि इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाया जाए।