Pakistan vs New Zealand, 3rd T20I: पाकिस्तान में लगातार दो हार के बाद आखिरकार मेहमान टीम न्यूजीलैंड के खाते में जीत आई। पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला उन्होंने चार रन से अपने नाम किया। इस जीत ने उन्हें सीरीज में अब भी बनाए रखा है। पाकिस्तान की टीम इस मैच में जीत की स्थिति में थी लेकिन आखिरी दो ओवर में सारी बाजी पलट गई।

न्यूजीलैंड ने बनाए 163

लाहौर में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 163 रन बनाए। लैथम ने कप्तानी पारी खेलतेहुए 49 गेंदों में 64 रन बनाए। उनकी इस पारी में सात चौके और दो छक्के शामिल थे। लाथम के अलावा डैरिल मिचेल ने भी 33 रनों की पारी खेली।

बाबर -रिजवान रहे फेल

पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही थी और महज 17 रन से कुल स्कोर पर उन्होंने अपने स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का विकेट खो दिया। दोनों बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। इसके साथ ही विकेट की झड़ी लग गई। खिलाड़ी आते रहे और जाते रहे। विकेट गिरने का सिलसिला खत्म हुआ जब इफ्तिखार अहमद और फहीम अशरफ के बीच 8वें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई। यहां से लगने लगा कि मैच पाकिस्तान अपनी ओर ले जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

इफ्तिखार अहमद पर टिकी थीं पाकिस्तान की उम्मीदें

मैट हेनरी ने फहीम अशरफ का विकेट हासिल करके न्यूजीलैंड की मैच में वापसी कराई। इस ओवर की आखिरी तीन गेंद डॉट रही जिससे स्थिति कुछ ऐसी बनी की आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे। ओवर की पहली ही गेंद पर इफ्तिखार अहमद ने डीप स्क्वायर के ऊपर से छक्का जमाया।

आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड ने पलटा मैच

अगली गेंद पर कोई रन नहीं आया। तीसरी गेंद पर उन्होंने कवर्स पर चौका जमाया। पांचवीं गेंद पर नीशम ने इस बल्लेबाज को आउट किया और एक बार फिर मैच का रुख न्यूजीलैंड की ओर कर दिया। ओवर की पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं आया। वहीं आखिरी गेंद पर बोव्स के आउट होते ही पाकिस्तानी टीम भी ऑलआउट हो गई। आखिरी नौ गेंदों पर पाकिस्तानी टीम केवल 10 ही रन बना पाई। इस जीत के बाद न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-2 से वापसी कर ली है।