चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में बुधवार (19 फरवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए सऊद शकील और बाबर आजम ओपनिंग करने उतरे। सवाल यह है कि फखर जमान बैटिंग के लिए क्यों नहीं उतरे? क्या चोट के कारण ऐसा हुआ? वह न्यूजीलैंड की पारी के दौरान पहले ही ओवर में चोटिल हो गए थे। वह चौका रोकने के प्रयास में चोटिल हुए। इसके बाद मैदान से बाहर चले गए।
क्या है आईसीसी का नियम
फखर जमान बाद में मैदान पर फील्डिंग के लिए आ गए थे। इसके बाद भी वह ओपनिंग करने नहीं आ पाए। पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करने वह आईसीसी की एक नियम के तहत नहीं उतरे। आईसीसी के नियमों के अनुसार कोई खिलाड़ी उतने समय बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं कर सकता, जितने समय वह मैदान से बाहर रहा।
ICC Champions Trophy, 2025
Pakistan
260 (47.2)
New Zealand
320/5 (50.0)
Match Ended ( Day – Match 1 )
New Zealand beat Pakistan by 60 runs
25 मिनट बाद ही बल्लेबाजी के लिए उतर सकते थे फखर जमान
पाकिस्तान की पारी शुरू होने के 25 मिनट बाद वह बल्लेबाजी के लिए उतर सकते थे। न्यूजीलैंड की पारी में चोट लगने के बाद वह मैदान से लगभग तीन घंटे बाहर रहे। ऐसे में वह सऊद शकील के आउट होने के बाद भी मैदान पर नहीं उतर पाए, क्योंकि यह समय पूरा नहीं हुआ था। शकील आउट तो कप्तान मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी करने के लिए आए।
फखर जमान बल्लेबाजी करने कब आए
फखर जमान बल्लेबाजी करने 11वें ओवर में आए। वह पाकिस्तान के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। कप्तान मोहम्मद रिजवान आउट हुए। पाकिस्तान ने पहले पावरप्ले में काफी धीमी बल्लेबाजी की। 321 रन के टारगेट के जवाब में 2 विकेट पर 22 रन बनाए। इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए विल यंग और टॉम लैथम ने शतक जड़ा। पूरी खबर पढ़ें।