PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने जिस तरह से पहली पारी में बल्लेबाजी की थी अगर ये टीम उसी तरह से दूसरी पारी में खेलती तो शायद इस मैच का नतीजा कुछ अलग हो सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पाकिस्तान की पहली पारी के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 7 विकेट पर 823 रन बनाए और पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में उसे 267 रन की बढ़त मिली थी। पाकिस्तान की टीम अगर संभलकर बल्लेबाजी करती तो शायद मैच को बचा सकती थी, लेकिन दूसरी पारी में टीम के निचले क्रम के दो बल्लेबाजों को छोड़कर अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और नतीजा इंग्लैंड के हक में चला गया।

अश्विन की विश पाकिस्तान ने कर दी पूरी

पाकिस्तान ने पहली पारी में अबदुल्ला शफीक, शान मसूद और आगा सलमान की शतकीय पारी के दम पर 556 रन बनाए जिसे अच्छा स्कोर कहा जाएगा। इसके बाद बारी इंग्लैंड की आई और फिर जो रूट और हैरी ब्रुक की बल्लेबाजी ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की नींद उड़ा दी। जो रूट ने 262 रन ठोक डाले जबकि हैरी ब्रुक ने 317 रन की विशाल पारी खेल दी। दोनों की बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड की टीम ने 267 रन की बढ़त हासिल कर ली और यहां पर ही पाकिस्तान को संभलकर खेलने की जरूरत थी, लेकिन टीम के शीर्ष बल्लेबाज पूरी तरह से फेल रहे।

दूसरी पारी में शफीक और शान मसूद जिन्होंने पहली पारी में शतक लगाया था इस बार वो शून्य और 11 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। खराब फॉर्म में चल रहे बाबर आजम फिर से फेल रहे और उन्होंने 5 रन बनाए तो वहीं रिजवान 10 रन तो सऊद शकील ने 29 रन बनाए। पहली पारी में शतक लगाने वाले आगा सलमान दूसरी पारी में भी टीम के लिए 63 रन का अहम योगदान दिया तो वहीं आमेर जमाल ने भी नाबाद 55 रन की पारी खेली। इन दोनों की पारी के लिए नाकाफी रही और पूरी टीम 220 के स्कोर पर सिमट गई। जैक लीच ने दूसरी पारी में सर्वाधिक 4 विकेट लिए जबकि कार्स और गस एटकिंगस ने 2-2 विकेट झटके।

अश्विन की विश हुई पूरी

इस मैच की शुरुआत 7 अक्टूबर से हुई थी और जब 9 अक्टूबर को इंग्लैंड पहली पारी में बल्लेबाजी कर रहा था तब जो रूट ने अपना शतक पूरा कर लिया था और हैरी ब्रुक ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। तब अश्विन ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा और उसमें जो रूट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि अब इस टेस्ट मैच में विजेता बनने का एकमात्र तरीका ये है कि तीसरी बल्लेबाजी खराब हो। अश्विन ये कहना चाह रहे थे कि इंग्लैंड दूसरी पारी में शानदार खेल रहा है और अगर उसे जीत हासिल करनी है तो उसे तीसरी पारी में पाकिस्तान को जल्दी निपटाना होगा और ऐसा ही हुआ। तीसरी पारी में इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 220 रन पर समेट दिया और एशियाई धरती पर सबसे बड़ी जीत टेस्ट क्रिकेट में पारी और 47 रन से हासिल की।