Pakistan vs England, 2ND Test Match, Watch Video: इंग्लैंड ने 12 दिसंबर 2022 को टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 26 रन से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड (England) ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। पाकिस्तान (Pakistan) को जीत के लिए 355 रन की आवश्यकता थी, लेकिन पूरी टीम 328 रन पर पवेलियन लौट गई। जाहिद मोहम्मद (Zahid Mahmood) के रूप में पाकिस्तान का नौवां विकेट गिरा। तब टीम का स्कोर 319 रन था। इसके बाद आगा सलमान (Agha Salman) ने मार्क वुड (Mark Wood) की दो गेंदों पर 2 चौके जड़कर पाकिस्तान के खेमे में उम्मीद की लहर दौड़ा दी।

पाकिस्तान टीम (Pakistan) का स्कोर 328 रन हो चुका था और उसे जीत के लिए महज 27 रन की जरुरत थी। चूंकि समय बहुत था ऐसे में पाकिस्तान की उम्मीदें जिंदा थीं। हालांकि, अगला ओवर ओली रॉबिनसन (Ollie Robinson) लेकर आए। रॉबिनसन ने पहली ही गेंद पर मोहम्मद अली (Mohammad Ali) को ओली पोप (Ollie Pope) के हाथों कैच लपक लिया। चूंकि अंपायर (Umpire) ने थोड़ा हिचकिचाते हुए अंगुली उठाई थी, इसलिए मोहम्मद अली ने तुरंत रिव्यू की मांग की। हालांकि, रिव्यू में मैदानी अंपायर का फैसला सही निकला।

जब डीआरएस (DRS) लिया जा रहा था और थर्ड अंपायर (Third Umpire) जांच प्रक्रिया से गुजर रहे थे, तभी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स मोहम्मद अली से हाथ मिलाने के लिए उनके पास गए। हालांकि, पाकिस्तान के 11वें नंबर के बल्लेबाज ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। मोहम्मद अली ने बेन स्टोक्स से कुछ कहा भी। मोहम्मद अली ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को शायद याद दिलाया कि आउट और नॉट आउट को लेकर फैसला अभी बड़े पर्दे पर आना बाकी है।

इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान पीछे हट गए। हालांकि, एक बार थर्ड अंपायर की ओर से मोहम्मद अली को आउट करार दिए जाने के बाद परंपरागत हैंडशेक (हाथ-मिलाना) शुरू हो गया। इसके बाद मोहम्मद अली ने बेन स्टोक्स और इंग्लैंड को उनकी जीत पर बधाई दी।

इंग्लैंड (England) ने पाकिस्तान (Pakistan) में टेस्ट मैच में पहली बार बैक-टू-बैक जीत दर्ज की है। इंग्लैंड ने लगातार दूसरी बार टेस्ट मैच को रोचक बना दिया है। जब दिन शुरू हुआ, तब पाकिस्तान को जीत के लिए 157 रन और इंग्लैंड को 6 विकेट चाहिए थे। हालांकि, अंत में बाजी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) एंड कंपनी के हाथ लगी। बेन स्टोक्स और उनकी टीम के प्रयास की अत्यधिक सराहना की गई।