Pakistan vs England: पाकिस्तान (Pakistan) के 24 साल के युवा गेंदबाज अबरार अहमद (Abrar Ahmad) ने अपने डेब्यू मैच (Debut Match) में ही इंग्लैंड (England) के खिलाफ इतिहास रच दिया। पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन ही उन्होंने अपने 10 विकेट पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले पाकिस्तान (Pakistan) के दूसरे गेंदबाज बने। अबरार (Abrar Ahmad) से पहले यह कारनामा मोहम्मद जाहिद (Mahammad Zahid) ने 1996 में किया था। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में 11 विकेट चटकाए थे। अबरार (Abrar Ahmad) ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में 10 विकेट लेने के मामले में 26 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के नरेंद्र हिरवानी है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच में 16 विकेट चटकाए थे। डेब्यू मैच में 10 विकेट लेने वाले अबरार 18वें गेंदबाज बने। अबरार अहमद ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 7 विकेट चटकाए। उसके बाद दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर यह कारनामा किया।

डेब्यू मैच में 10 विकेट लेने वाले 18वें खिलाड़ी बने (Became the 18th player to take 10 wickets in debut match)

खिलाड़ी (देश)विकेट लिएकिसके खिलाफकिस मैदान पर लिएतारीख
अबरार अहमद (पाकिस्तान)10इंग्लैंडमुल्तान09 दिसंबर 2022
एनजीआरपी जयसूर्या (श्रीलंका)12ऑस्ट्रेलियागॉल08 जुलाई 2022
पी जयाविक्रमा (श्रीलंका)11बांग्लादेशपल्लेकेले29 अप्रैल 2021
जेजे क्रेजा (ऑस्ट्रेलिया)12भारतनागपुर06 नवंबर 2008
मोहम्मद ज़ाहिद (पाकिस्तान)11न्यूजीलैंडरावलपिंडी28 नवंबर 1996
एनडी हिरवानी (भारत)16वेस्टइंडीजचेन्नई11 जनवरी 1988
जेके लीवर (इंग्लैंड)10भारतदिल्ली17 दिसंबर 1976
बोब मैसी (ऑस्ट्रेलिया)16इंग्लैंडलॉर्ड्स22 जून 1972
एसएफ बर्के (साउथ अफ्रीका)11न्यूजीलैंडकेप टाउन01 जनवरी 1962
अल वेलेंटाइन (वेस्टइंडीज)11इंग्लैंडमैनचेस्टर08 जून 1950
एचएचएछ जॉनसन (वेस्टइंडीज)10इंग्लैंडकिंग्स्टन27 मार्च 1948
एवी बेडसर (इंग्लैंड)11इंडियालॉर्ड्स22 जून 1946
के फार्नेस (इंग्लैंड)10ऑस्ट्रेलियानॉटिंघम08 जून 1934
सीएस मैरियट (इंग्लैंड)11वेस्ट इंडीजद ओवल12 अगस्त 1933
सीवी ग्रिमेट (ऑस्ट्रेलिया)11इंग्लैंडसिडनी27 फरवरी 1925
एई हॉल (साउथ अफ्रीका)11इंग्लैंडकेप टाउन01 जनवरी 1923
टी रिचर्डसन (इंग्लैंड)10ऑस्ट्रेलियामैनचेस्टर24 अगस्त 1893
एफ मार्टिन (इंग्लैंड)12ऑस्ट्रेलियाद ओवल11 अगस्त 1890

कौन हैं 24 साल के अबरार अहमद?

अबरार अहमद ऑन पेपर एक लेगब्रेक बॉलर हैं। हालांकि, वह गुगली, कैरम बॉल समेत कोई भी स्पिन बड़ी आसानी से कर सकते हैं। वह गेंद को स्पिन कराने के लिए अपनी अंगुलियों का बेहतरीन इस्तेमाल करते हैं। इसी वजह से उन्हें मिस्ट्री स्पिनर भी कहा जा रहा है। वह पाकिस्तान के लिए खेलने वाला अपनी तरह की कला वाले पहले खिलाड़ी हैं।

मैच का हाल (Match Summary)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी 51.4 ओवर में 281 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद ने सात विकेट झटके। अबरार ने 22 ओवर गेंदबाजी की और 114 रन दिए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 202 रन ही बना पाई। उसके बाद अबरार ने दूसरे पारी में इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को चलता किया और एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया।