PAK vs BAN: पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में 6 विकेट पर 448 रन बनाए और इसके बाद टीम के कप्तान शान मसूद ने पारी की घोषणा कर दी। पहली पारी में टीम के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अपने दोहरे शतक के करीब पहुंच गई थे, लेकिन इसका इंतजार नहीं किया गया। रिजवान जिस अंदाज में खेल रहे थे वो दोहरा शतक लगा सकते थे और इसका इंतजार भी किया जा सकता था, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने जो फैसला किया वो समझ से परे रहा।
रिजवान ने खेली नाबाद 171 रन की पारी, सऊद शकील ने भी लगाया शतक
इस मैच में पाकिस्तान की शुरुआत तो काफी खराब रही थी और पहली पारी में इस टीम ने अपने पहले 3 विकेट सिर्फ 16 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए थे, लेकिन फिर सऊद शकील की शतकीय पारी और रिजवान की नाबाद शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच पाई। सऊद शकील ने इस मैच में 141 रन बनाए और ये टेस्ट क्रिकेट में उनका तीसरा शतक रहा जबकि रिजवान ने भी नाबाद शतकीय पारी खेली और टेस्ट में ये भी उनका तीसरा शतक रहा।
मो. रिजवान ने इस मैच में 3 छक्के और 11 चौकों की मदद से 239 गेंदों पर नाबाद 171 रन की पारी खेली और वो अपना दोहरा शतक पूरे करने से 29 रन से चूक गए। इस मैच में पांचवें विकेट के लिए रिजवान और शकील के बीच 240 रन की साझेदारी हुई जो टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की पांचवें विकेट के लिए पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी भी रही। इस मैच की पहली पारी में बाबर आजम डक पर आउट हो गए जबकि सईम अयूब ने 56 रन की पारी खेली। वहीं शाहीन अफरीदी 29 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि आगा सलमान ने 19 रन बनाए।
