Pak vs Ban, Pakistan vs Bangladesh Asia Cup 2018: सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में आज (26 सितंबर) बांग्लादेश और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने हैं। मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। बांग्लादेश को इस मैच में बड़ा नुकसान हुआ है। उसके हरफनमौला खिलाड़ी शकिब अल हसन उंगली में चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। वहीं अबु हेदर को भी टीम में जगह नहीं मिली है। रूबेल हुसैन और मोमिनुल हक की टीम में वापसी हुई है। शांटों के स्थान पर सौम्य सरकार को टीम में मौका मिला है। वहीं पाकिस्तान ने एक बदलाव किया है। मोहम्मद आमिर के स्थान पर जुनैद खान को टीम में जगह दी है।
दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला किसी महामुकाबले से कम नहीं है, क्योंकि टूर्नामेंट के प्वॉइंट टेबल में दोनों 2-2 अंक पर चल रही हैं। यानी इनमें से जो भी टीम बाजी मारेगी, उसके लिए फाइनल का प्रवेश द्वार खुल जाएगा। क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स इसे वर्चुअल सेमीफाइनल बता रहे हैं। वहीं, भारतीय टीम पहले ही चार अंकों के साथ अंतिम मैच में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।
संभावित प्लेइंग 11:
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, फखार जामन, बाबर आज़म, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/कप्तान), असिफ अली, शदाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, जुनैद खान और शाहीन अफरीदी।
बांग्लादेश: लिटन दास, सौम्य सरकार, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोमिनुल हक, इमरुल कायेस, महमुदुल्लाह, मशरफी मुर्तजा (कप्तान), मेहदी हसन, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।


बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।
बांग्लादेश-पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का ये मैच जल्द शुरू होने जा रहा है। दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए 15 मिनट में मैदान पर आने वाले हैं।
28 सितंबर को खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया पहले ही प्रवेश कर चुकी है। पाकिस्तान अगर यहां जगह बनाता है, तो इस टूर्नामेंट में भारत से उसकी तीसरी बार टक्कर होगी।
पाकिस्तान की सबसे बड़ी चिंता गेंदबाजी के अगुआ मोहम्मद आमिर की खराब फॉर्म है जो विकेट हासिल करने के लिये संघर्ष कर रहे हैं। कप्तान सरफराज अहमद ने भी भारत के खिलाफ मैच से पहले कहा कि आमिर का विकेट लेना टीम के लिये बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन इसके बाद यह तेज गेंदबाज अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाया।
पिछले मैच में भारत के खिलाफ शोएब मलिक और सरफराज अहमद के बीच शानदार साझेदारी हुई थी, जिसने मैच में टीम की वापसी करा दी थी। बांग्लादेश को इन बल्लेबाजों के खिलाफ खास रणनीति के साथ उतरना होगा।
पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान), आसिफ अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमन, हारिश सोहेल, हसन अली, इमाम उल हक, जुनैद खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, शोएब मलिक, उस्मान खान।
बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मोसादिक हुसैन, मेहदी हसन, रूबैल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, अबु हैदर, आरिफ हक, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, नजमुल इस्माल।
हालांकि, इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश का सफर भी कुछ अच्छा नहीं रहा है। उसे भी भारत से दो बार शिकस्त मिल चुकी है। ऐसे में वह भी इस वर्चुअल सेमीफाइनल में बाजी मारने में कोई कसर नहीं बाकी रखेगा।
टूर्नामेंट में भारत से पिछले दो मुकाबले गंवाने के बाद पाकिस्तान इस मैच को हाथ से जाने नहीं देगा। पाक टीम के सामने इस वक्त प्रमुख चिंता यह है कि उनके गेंदबाज मो.आमिर सही फॉर्म में नहीं हैं। विकेट चटकाने के लिए बीते मुकाबलों में क्रीज पर उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बांग्लादेश के प्रमुख कोच स्टीव रोड्स ने मंगलवार को कहा था, "पाकिस्तान को पता है कि हम खतरनाक टीम हैं। पर मुकाबले में अंडरडॉग (अपरिपक्व) टीम के टैग के साथ उतरना, हमारे हित में होगा। वे (पाक) मजबूत हैं, पर उनकी टीम को लेकर कुछ भी कहा नहीं जा सकता। उनमें थोड़े से आत्मविश्वास की कमी है। मगर वे भी खतरनाक टीम हैं। अगर वह मैदान में जम गए, तो अच्छा खेलेंगे, लिहाजा यह यह बड़ा मुकाबला होगा।"
आज के मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी, उसका सामाना एशिया कप के फाइनल में भारत के साथ होगा। वह मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।
जियो टीवी से बातचीत में पूर्व पेसर और लाहौर कलंदर के हेड कोच आकिब जावेद ने कहा है कि पाकिस्तान की टीम अभी भी वापसी कर सकती है। अगर वह अपना नैचुरल गेम खेले तो एशिया कप चैंपियन भी बन सकती है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बूम-बूम के नाम से मशहूर शाहिद अफरीदी ने भी कहा था कि वह लोग टीम का समर्थन कर रहे हैं। बकौल अफरीदी, "ये ही लोग हैं, जो परफॉर्म करेंगे और हम लोगों को उन्हें सपोर्ट करना चाहिए।"
पाकिस्तान के इस मुकाबले से पहले देश के पूर्व खिलाड़ियों ने कहा है जीत उन्हीं की होगी। जियो न्यूज के मुताबिक, रावलपिंडी नाम से मशहूर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है, "पाक टीम, टूर्नामेंट में वापसी की क्षमता रखती है और अभी भी एशिया कप जीत सकती है।"
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच का शाम पांच बजे से स्टार स्पोटर्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। यही नहीं, हॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध रहेगी। मैच इसके अलावा जियो टीवी और एयरटेल टीवी पर देखा जा सकेगा।
पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर ने कहा है कि अब सेमीफाइनल है। हम फिलहाल जिस हालत में हैं, उससे उबरने की जरूरत है। हम वापसी करेंगे। हमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर यकीन है।
भारत के खिलाफ ये दोनों ही टीमें सुपर-4 के मैच हार गई थीं, पर अफगानिस्तान संग हुए मुकाबलों में इन्होंने जीत हासिल की। हालांकि, प्वॉइंट टेबल में पाकिस्तान का रन रेट बांग्लादेश से बेहतर है। मसलन आज का मैच रद्दो हो जाएगा, तब पाकिस्तान की टीम रन रेट के आधार पर फाइनल में पहुंच जाएगी।