PAK vs BAN: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में जो नाबाद 171 रन की पारी खेली और ऐतिहासिक साबित हुई। अपनी इस पारी के दम पर रिजवान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। वो अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए और बेन स्कोक्स के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

रिजवान ने बेन स्टोक्स के पीछे छोड़ा

रिजवान बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 241 गेंदों पर नाबाद 171 रन की पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। रिजवान अब इस टेस्ट चैंपियनशिप में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर आ गए जहां पहले बेन स्टोक्स थे। स्टोक्स ने साल 2023 में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में 155 रन की पारी खेली थी, लेकिन अब रिजवान उनसे आगे निकल गए।

WTC में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

171* रन (241 गेंद) – मोहम्मद रिजवान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, 2024
155 रन (214 गेंद) – बेन स्टोक्स बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 2023
152 रन (311 गेंद) – जोस बटलर बनाम पाकिस्तान, साउथैम्प्टन, 2020
146 रन (208 गेंद) – काइल मेयर्स बनाम बांग्लादेश, ग्रॉस आइलेट, 2022
141*रन (170 गेंद) – क्विंटन डी कॉक बनाम वेस्टइंडीज, ग्रॉस आइलेट, 2021

तीनों टेस्ट शतक लगाकर नाबाद रहे हैं रिजवान

मो. रिजवान ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा टेस्ट शतक लगाया और नाबाद रहे। इससे पहले उन्होंने अपने दो टेस्ट शतक साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए थे और नाबाद रहे थे। यानी रिजवान ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 3 शतक लगाए हैं और तीनों बार वो नाबाद रहे हैं।

तीनों टेस्ट शतक में रिजवान रहे हैं नाबाद

2024 में बांग्लादेश के विरुद्ध 171* रन
2021 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 115* रन
2022 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 104* रन