PAK vs BAN: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 10 विकेट से शर्मनाक हार मिली। इस मैच में पाकिस्तान को क्यों हार मिली इसके बारे में मैच के बाद टीम के कप्तान शान मसूद ने बताया। वहीं इस मुकाबले में बांग्लादेश के लिए 191 रन की पारी खेलने वाले मुश्फिकुर रहीम को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने अपने खिताब और अपनी प्राइजमनी को बांग्लादेश के बाढ़ पीड़ियों के नाम कर दिया।
शान मसूद ने बताया क्यों मिली हार
पाकिस्तान को मिली हार के बाद शान मसूद ने कहा कि कभी बहाना नहीं बनाना चाहिए, लेकिन हमने वैसा खेल नहीं दिखाया जैसा की हमने सोचा था। इसके अलावा रावलपिंडी में पिछले 8-9 दिन से बारिश हो रही थी और पिच को देखते हुए हमने सोचा था कि इस पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। तीन पेसर्स के साथ हम मैच में अच्छा कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। पारी की घोषणा करने के बाद हम खेल को आगे बढ़ाना चाहते थे साथ ही अच्छी गेंदबाजी और फील्डिंग के साथ हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे।
शान मसूद ने आगे कहा कि दवाब में बहुत कुछ हो सकता है। हमसे गलतियां हुई हैं और हमें अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। चार तेज गेंदबाजों के साथ खेलना हमारे हक में नहीं रहा। स्पिनर के लिए टीम में हमेशा जगह होती है और टीम में आमिर जमाल नहीं हैं जो बल्ले और गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन करते हैं। ये हमारे लिए बड़ा सबक है और आगे हम उन गलतियों को नहीं दोहराएंगे जो इस मैच में हुए हैं। हमने पिच को लेकर जैसा सोचा था हमें वैसी मदद नहीं मिल पाई।
रहीम ने बाढ़ पीड़ितों को दान में दी राशि
इस मैच में 191 रन की पारी खेलने के बाद रहीम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद उन्होंने कहा कि ये मेरी अब तक की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक है क्योंकि हमने विदेशी धरती पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। सभी खिलाड़ियों ने इस सीरीज को लेकर पाकिस्तान में और घर में अच्छी तैयारी की। अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना मुझे प्रेरित करता है। मैं अपना अवॉर्ड और पुरस्कार में मिली राशि को बांग्लादेश के बाढ़ पीड़ितों को दान करता हूं जो मुसीबत में हैं।