Pakistan vs Australia 2nd test match: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने 6 विकेट खोकर 187 रन बना लिए है और अब इस टीम की पाकिस्तान के खिलाफ कुल बढ़त 241 रन की हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलेक्स कैरी अभी 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं जबकि इस टीम के पास 4 विकेट शेष हैं।
कंगारू टीम यहां पर मजबूत नजर आ रही है क्योंकि अगर इस टीम ने 260-270 रन की बढ़त ले ली और चौथी पारी में पाकिस्तान को जीत के लिए अगर इतना टारगेट मिलता है तो फिर इस टीम के लिए जीत की राह मुश्किल हो जाएगी। पाकिस्तान की टीम इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पहले ही गंवा चुकी है और 1-0 से पीछे है। अगर वह इस टेस्ट को भी गंवा देती है तो फिर वह टेस्ट सीरीज भी गंवा देगी।
दूसरी पारी में मार्श और स्मिथ ने लगाए अर्धशतक
इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लाबुशेन के 63 रन, उस्मान ख्वाजा के 42 रन, डेविड वॉर्नर के 38 रन और मिचेल मार्श के 41 रन की पारी के दम पर 318 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में अबदुल्ला शफीक के 62 रन, कप्तान शान मसूद के 54 रन और मो. रिजवान के 42 रन की पारी के दम पर 264 रन बनाए। बाबर आजम पहली पारी में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। पहली पारी में पाकिस्तान के खिलाफ पैट कमिंस ने 5 जबकि नाथन लियोन ने 4 विकेट चटकाए।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 54 रन की बढ़त मिली और फिर दूसरी पारी में इस टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 187 रन बना लिए हैं और इस टीम की कुल बढ़त अब 241 रन की हो गई है। दूसरी पारी में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कंगारू बल्लेबाजों पर कुछ लगाम लगाने में सफलता हासिल की और ख्वाजा जीरो जबकि वॉर्नर 6 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी पारी में एक समय पर कंगारू टीम ने 16 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद मिचेल मार्श और स्मिथ ने टीम को संभालने का काम किया। हालांकि मार्श दूसरी पारी में 96 रन बनाकर आउट हो गए जबकि स्मिथ ने भी बेहद मुश्किल वक्त में टीम के लिए 50 रन की अहम पारी खेली। दूसरी पारी में पाकिस्तान के लिए शाहीन अफीरीद और मीर हमजा ने 3-3 विकेट चटकाए।