India vs South Africa test series: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया उसके बाद उन्होंने प्रोटियाज टीम के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज की प्लेइंग इलेवन के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत कर लिया है।
प्लेइंग इलेवन में नितीश की जगह फिट हो सकते हैं ध्रुव जुरेल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से खेली जाएगी और उससे ठीक पहले ध्रुव ने जोरदार पारी साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेली और दोनों पारियों में शतक लगाने का कमाल किया। ध्रुव जुरेल ने पहली पारी में नाबाद 132 रन और फिर नाबाद 127 रन बनाए और ए टीम के टेस्ट मुकाबले में नमन ओझा के बाद लगातार दो पारियों में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बैटर भी बने।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि ध्रुव जुरेल प्लेइंग इलेवन में जगह डीजर्व करते हैं, लेकिन ऋषभ पंत की कीमत पर नहीं। भारतीय टीम अंतिम ग्यारह में पंत और ध्रुव जुरेल दोनों को मौका दे सकती है। ऋषभ पंत खेलेंगे क्योंकि वो टीम के उप-कप्तान भी हैं, लेकिन ध्रुव को भी मौका देना चाहिए और उनके लिए जगह बनानी चाहिए।
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि अब सवाल ये है कि आप किस जगह के लिए समझौता कर सकते हैं। क्या आप ध्रुव के लिए साई सुदर्शन या फिर नितीश कुमार रेड्डी में से किसी एक को बाहर कर सकते हैं। मुझे लगता है कि साई को तीसरे नंबर पर खेलने देना चाहिए, लेकिन आप नितीश की जगह ध्रुव को मौका दे सकते हैं।
