Neeraj Chopra World Athletics Championships 2025 Javelin Throw Final, Live Streaming: विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए मंच तैयार है। भाला फेंक का फाइनल गुरुवार 18 सितंबर को टोक्यो में होगा। इस प्रतियोगिता में कुछ सबसे बड़े भाला फेंक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और सभी की नजरें गत चैंपियन नीरज चोपड़ा पर टिकी होंगी।

फाइनल में पहुंचने के लिए क्या था कट-ऑफ मार्क?

फाइनल के लिए क्वालिफाइंग करने की कट-ऑफ मार्क रेंज 84.50 मीटर थी। मतलब कोई भी एथलीट जो इस सीमा से आगे भाला फेंकता, वह फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेता। इसके अलावा दोनों ग्रुप के कम से कम 12 एथलीट फाइनल में पहुंचने थे। मतलब अगर कोई एथलीट क्वालिफिकेशन में 84.50 मीटर से ज्यादा भाला नहीं फेंक पाता है तो उसे फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए शीर्ष 12 में होना होगा। अगर 12 से ज्यादा एथलीट 84.50 मीटर से ज्यादा भाला फेंकते हैं तो वे सभी फाइनल में पहुंचते।

कितने एथलीटों ने किया फाइनल के लिए क्वालिफाई?

नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 84.85 मीटर भाला फेंककर स्वचालित कट-ऑफ मार्क को पार कर लिया। ध्यान रहे कि नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के भाला फेंक फाइनल में अकेले भारतीय नहीं हैं। सचिन यादव ने क्वालिफायर में 83.67 मीटर का थ्रो किया और 10वें स्थान पर रहे, इसलिए वह कट-ऑफ मार्क कम होने के बावजूद क्वालिफाई करने में कामयाब रहे।

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक (पुरुष) स्पर्धा के फाइनलिस्टों की पूरी सूची

  • एंडरसन पीटर्स (जर्मनी): 89.53 मीटर
  • जूलियन वेबर (जर्मनी): 87.21 मीटर
  • जूलियस येगो (केन्या): 85.96
  • डेविड वेगनर (पोलैंड): 85.67
  • अरशद नदीम (पाकिस्तान): 85.28
  • नीरज चोपड़ा (भारत): 84.95
  • कर्टिस थॉम्पसन (अमेरिका): 84.72
  • जैकब वडलेज (चेक गणराज्य): 84.11
  • केशोर्न वाल्कॉट (त्रिनिदाद और टोबैगो): 83.93
  • सचिन यादव (भारत): 83.67
  • कैमरन मैकएंटायर (ऑस्ट्रेलिया): 83.03
  • रुमेश थरंगा पथिरगे (श्रीलंका): 82.80

बता दें कि पुरुषों की भाला फेंक क्वालिफिकेशन स्पर्धा में 37 एथलीटों ने हिस्सा लिया था। इनमें चार भारतीय (नीरज चोपड़ा, सचिन यादव, रोहित यादव और यशवीर सिंह) थे। 37 एथलीटों को दो समूहों में रखा गया था। नीरज और सचिन ग्रुप ए में थे। जूलियन वेबर, केशोर्न वालकॉट और जैकब वडलेज सहित 17 अन्य एथलीट भी ग्रुप ए में थे।

Neeraj Chopra World Athletics Championships 2025 Final Live Streaming Details: नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की भाला फेंक स्पर्धा का फाइनल भारतीय समयानुसार गुरुवार 18 सितंबर की दोपहर 03:53 बजे से शुरू होगा। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar (जियोहॉटस्टार) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल का भारत में लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 2 पर किया जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स 1 सुबह के सत्र का लाइव टेलीकास्ट भारतीय समयानुसार सुबह 4:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 शाम के सत्र का लाइव टेलीकास्ट भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से करेगा।