इंडियन सुपर लीग चेन्नईयिन एफसी के सह मालिक अभिषेक बच्चन ने शुक्रवार (13 मई) को कहा कि आईएसएल नियामक आयोग का इस टूर्नामेंट के दूसरे सत्र के फाइनल में हारने के एफसी गोवा को उसके खिलाड़ियों के गलत व्यवहार के लिए सजा देने के फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए। बॉलीवुड स्टार ने यहां प्रो कबड्डी लीग में खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘आईएसएल ने अपना फैसला दे दिया है और हमें इसे स्वीकार करना होगा। इन सब चीजों की परवाह संचालन परिषद करती है। वे क्या कहते हैं हमें उसे सुनना होगा और उसके अनुसार चलना होगा।’
पीकेएल में जूनियर बच्चन जयपुर पिंक पैंथर्स के मालिक है। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि आखिर में यह खेल है और ऐसा हो जाता है। जहां भी एक व्यवस्थित लीग है वहां नियामक समिति भी है और उनके पास शक्तियां हैं और आपको उनके फैसले का पालन करना होगा। समिति ने जो फैसला किया हम उसका सम्मान करते हैं।’
आईएसएल नियामक आयोग ने पांच मई को अपने फैसले में एफसी गोवा के अगले साल की प्रतियोगिता से 15 अंक काट दिए और उस पर 11 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया। इसके अलावा क्लब के मालिकों श्रीनिवास डेम्पो और दत्तराज सालगावकर पर भी क्रमश: दो और तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया।