पूर्व हॉकी कप्तान वीरेन रासकिन्हा और मशहूर निशानेबाज अंजलि भागवत को रियो ओलंपिक के लिए स्टार स्पोर्ट्स हिन्दी कमेंट्री टीम में शामिल किया गया जिसकी सोमवार (11 जुलाई) को घोषणा की गई। अर्जुन पुरस्कार विजेता रासकिन्हा ने भारत की तरफ से 180 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और उन्होंने एथेंस ओलंपिक 2004 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
भागवत 2002 में दस मीटर एयर राइफल में विश्व में नंबर एक निशानेबाज बनी थी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 55 स्वर्ण, 35 रजत और 16 कांस्य पदक जीते हैं। हिन्दी कमेंट्री पैनल में शामिल अन्य विशेषज्ञों में पूर्व भारतीय डेविस कप कोच नंदन बल, पूर्व पहलवान जगदीश कालीरमण, भारतीय तीरंदाजी कोच संजीव कोच, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी निर्मला कोटनिस, जिम्नास्ट पूजा सुर्वे और पूर्व मुक्केबाज राजकुमार सांगवान शामिल है।