भारतीय मुक्केबाजी की स्थिति पर चिंता जताते हुए पेशेवर स्टार विजेंदर सिंह ने बुधवार (13 जुलाई) को कहा कि मौजूदा स्थिति के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए जिसकी वजह से सिर्फ तीन मुक्केबाज ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सके हैं। शिवा थापा (56 किलो), मनोज कुमार (64 किलो) और विकास कृष्णन (75 किलो) ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सके हैं। पिछली बार लंदन ओलंपिक 2012 में आठ मुक्केबाजों ने क्वालीफाई किया था।

विजेंदर ने कहा,‘यह काफी बुरी स्थिति है। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें सब कुछ बताया था लेकिन वह इतने व्यस्त हैं लिहाजा उन्होंने सब कुछ ईमेल करने के लिए कहा था। मैने वैसा ही किया। मुझे लगता है कि इस स्थिति के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। पिछली बार आठ मुक्केबाज और इस बार तीन ही।’ उन्होंने कहा,‘कहीं ना कहीं कुछ कमी है। हमारे यहां मुक्केबाजी महासंघ भी नहीं है। मैं एक साल से कह रहा हूं कि कुछ करना चाहिए लेकिन कोई नहीं सुनता है।’