भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह आठ दौर के पेशेवर मुकाबलों के पहले दौर में 13 मई को यहां पोलैंड के आंद्रतेज सोल्ड्रा से खेलेंगे। विजेंदर ने कहा,‘‘मेरी नजरें छठी जीत पर है। यह आठ दौर के मुकाबले में मेरा पहला मुकाबला है और मैंने दमखम पर काफी मेहनत की है।’’ उन्होंने कहा,‘‘मैंने सोल्ड्रा के वीडियो देखे हैं। वह अच्छा प्रतिद्वंद्वी है लेकिन मैं काफी मेहनत कर रहा हूं। वह काफी अनुभवी है और 81 दौर के 16 मुकाबले खेल चुका है लेकिन मैं उसे हरा दूगा।’’
विजेंदर ने अभी तक अपने सारे मुकाबले तकनीकी नॉकआउट में जीते हैं। इससे पहले उसने फ्रांस के मौरिज रोयेर को मात दी।
अगले महीने भारत में पदार्पण से पहले विजेंदर का यह आखिरी मुकाबला है। वह डब्ल्यूबीओ एशिया बेल्ट के लिए 11 जून को दिल्ली में खेलेंगे लेकिन अभी उनके प्रतिद्वंद्वी का ऐलान नहीं किया गया है।