भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह के ब्रिटिश ट्रेनर ली बीयर्ड ने गुरुवार (7 जुलाई) को भरोसा जताया कि वह लगातार सातवीं नॉकआउट जीत दर्ज करने में सफल रहेगा। बीयर्ड ने कहा कि 16 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के केरी होप के खिलाफ होने वाली डब्ल्यूबीओ एशिया खिताबी बाउट की तैयारी के लिए उन्होंने विजेंदर की तकनीक में थोड़ा सा बदलाव किया है।
विजेंदर और होप के बीच नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में होने वाली डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियनशिप खिताबी बाउट 10 राउंड का मुकाबला होगी। जैसे-जैसे यह फाइट करीब आती जा रही है, विजेंदर की ट्रेनिंग भी बढ़ती जा रही है और बीयर्ड इस भारतीय मुक्केबाज के समर्पण से काफी प्रभावित हैं।
विजेंदर के ट्रेनर ने कहा, ‘वह काफी कड़ी ट्रेनिंग कर रहा है, वह तीन अलग-अलग लड़कों के साथ 12 राउंड लड़ रहा है। वह काफी मेहनत कर रहा है।’ बीयर्ड ने कहा, ‘हम निश्चित रूप से केरी होप के खिलाफ भिड़ने के लिए फेरबदल कर रहे हैं जो काफी अनुभवी मुक्केबाज है और काफी बड़ी बड़ी फाइट खेल चुका है।’
बीयर्ड ने कहा, ‘हम विभिन्न चीजों पर काम कर रहे हैं जो मुझे लगता है कि होप के खिलाफ प्रभावी होंगे। विजेंदर बहुत मजबूत है और काफी तेजी से पंच मारता है लेकिन हम इस पर ही निर्भर नहीं कर सकते।’ उन्होंने कहा कि पूर्व ओलंपिक कांस्य पदकधारी विजेंदर की एकाग्रता देखकर उन्हें भरोसा है कि 16 जुलाई को होने वाला मुकाबला नॉकआउट रहेगा।
उन्होंने कहा, ‘हम तकनीकी रूप से काफी चीजों पर काम कर रहे हैं और मेरा मानना है कि विजेंदर अपने प्रतिद्वंद्वी को नाकआउट करेगा।’ विजेंदर के प्रतिद्वंद्वी के बारे में बीयर्ड ने कहा, ‘होप काफी अनुभवी मुक्केबाज है लेकिन विजेंदर भी आत्मविश्वास से भरा है और उसे अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा है। विजेंदर दिखा देगा कि वह बतौर फाइटर कितना स्मार्ट है। विजेंदर की ताकत को देखते हुए वह शानदार तरीके से जीत दर्ज करेगा।’