युएफा ने प्रशंसकों के बीच हुई हिंसा को लेकर रूस और इंग्लैंड को यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप से बाहर करने की धमकी दी लेकिन स्टेडियम में सुरक्षा को लेकर हुई चूक को भी स्वीकार किया। इस बीच फ्रांसीसी अधिकारियों ने कहा कि हिंसा के सिलसिले में 63 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही पुलिस को स्टेडियम के आसपास अल्कोहल पर प्रतिबंध का नया अधिकार भी मिल गया।

इस बीच जर्मन हुड़दंगी भी सड़कों पर उतर आए और उनके झगड़ों ने नई परेशानी पैदा कर दी। इसके बाद युएफा ने यह चेतावनी जारी की। युएफा ने रूस के प्रशंसकों पर व्यवधान पैदा करने, नस्लवादी बर्ताव और पटाखे फेंकने का आरोप लगाया। इस पर फैसला मंगलवार (14 जून) को आएगा।