U Mumba Pro Kabaddi Team 2019 Players List, Squad, Match Schedule: यू मुंबा की गिनती प्रो कबड्डी लीग में हमेशा से अच्छी टीमों में लिया जाता है। दूसरे सीजन टीम चैंपिंयन बनने में भी कामयाब रही। अनूप कुमार की कप्तानी में टीम शुरुआती सीजन में लगातार टॉप फोर में शामिल रही। अनूप ने दूसरे सीजन टीम को खिताब दिलाया तो वहीं पहले और तीसरे सीजन टीम रनअरप रही।

हालांकि, अनूप के टीम से जाने के बाद टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई। छठे सीजन युवा खिलाड़ियों के आने के बाद टीम पूरी तरह से बदल गई। पिछले सीजन सिद्धार्थ देसाई और फज़ल अत्रचली ने टीम के लिए जोरदार खेल दिखाया था। वह टीम के लिए सबसे अधिक रेड लेने वाले रेडर बने थे। हालांकि, इस सीजन सिद्धार्थ देसाई को 1 करोड़ 45 लाख रूपए में तेलुगु टाइटंस ने अपने साथ जोड़ लिया है। फ़ज़ल अत्रचली इस सीजन भी टीम के साथ बने हुए हैं। सिद्धार्थ देसाई के जाने से टीम का रेडिंग विभाग काफी कमजोर दिखाई पड़ रहा है।

फजेल अत्रचली और संदीप नरवाल के होने से से डिफेंस विभाग को मजबूती मिली है। वहीं सुरिंदर सिंह और राजगुरु सुब्रमणियम भी इन दोनों खिलाड़ियों का साथ बखूबी निभा सकते हैं। यू मुंबा इस सीजन नए और युवा खिलाड़ियों के दम पर चैंपिंयन बनने के लिए लड़ाई करेगी।

यू मुंबा की टीम

रेडर-अर्जुन देशवाल, अभिषेक सिंह, विनोथ कुमार, गौरव कुमार, डोंग जियोन ली, अथुल एम,एस, रोहित बाल्या, नवनीत

डिफेंडर– राजगुरु सुब्रमण्यम, सुरेंद्र सिंह, फज़ल अत्रचली, सुरेंद्र सिंह, यंग चांग को, अनिल, हरेंद्र कुमार, हर्षवर्धन

ऑलराउंडर– अजिंक्य रोहिदास कपरे, मोहित बाल्यान, संदीप नरवाल

मालिक– यूनिलीज़र वेंचर्स

कप्तान– फज़ल अत्रचली

कोच– संजीव कुमार बाल्यान