भारत की जूनियर फेड कप टीम ने शनिवार को यहां प्ले ऑफ में न्यूजीलैंड पर 2-1 की जीत से एशिया-ओसनिया फाइनल क्वालीफाईंग टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर पहुंचकर विश्व ग्रुप के लिए क्वालीफाई किया। महक जैन ने नीना पारीपोविच के खिलाफ दबदबे भरा प्रदर्शन करते हुए 6-1, 6-1 से जीत दर्ज की और भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी। सातविका समा ने कुछ मुश्किल भरे पलों से पार पाते हुए वेलेंटिना इवानोव को 6-2, 2-6, 6-3 से शिकस्त देकर भारत को जीत दिलाई।
मेजबान हालांकि औपचारिक मुकाबले में हार गए। शिवानी इंगले और सातविका की जोड़ी एंडरसन और नीना से 2-6, 3-6 से पराजित हो गई। भारत को टूर्नामेंट में सिर्फ एक ग्रुप मुकाबले में बाद में चैंपियन बने जापान से 0-2 से हार मिली। भारत ने श्रीलंका को 3-0, उज्बेकिस्तान को 3-0, कोरिया को 2-1 से और ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से मात दी।
भारतीय जूनियर टीम के प्रयास की सराहना करते हुए एआइटीए के अध्यक्ष अनिल खन्ना ने टीम के लिए पांच लाख रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की। भारतीय कोच अंकिता भांबरी ने कहा कि कोरिया जैसी मुश्किल टीम के खिलाफ जीत ने टूर्नामेंट के परिणाम में अहम भूमिका अदा की।