इंडियन सुपर लीग और आई लीग के प्रस्तावित विलय को लेकर अनिश्चितता के बीच अनुभवी स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने मंगलवार (27 दिसंबर) को कहा कि एकीकृत लीग से राष्ट्रीय टीम फीफा के दोस्ताना मैच अधिक खेल सकेगी जिससे रैंकिंग में सुधार की संभावना बनेगी। छेत्री ने कहा, ‘मैं साल में फीफा की सभी 13 आधिकारिक तिथियों पर खेलना चाहता हूं। हमें इसकी जरूरत है। इसके लिये एकीकृत लीग चाहिये। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राष्ट्रीय टीम को अधिक मैच खेलने का मौका मिले। उम्मीद है कि हम बड़ी टीमों से खेलेंगे ताकि अपनी रैंकिंग में सुधार कर सके।’
उन्होंने कहा,‘विलय कौन नहीं चाहता। अधिक टीमों के साथ एक लीग होनी चाहिये। इसमें कुछ तकनीकी पेचीदगियां है लेकिन मुझे यकीन है कि उन पर गौर किया जा रहा होगा। हमें एक लीग की जरूरत है।’ इस साल सैफ चैम्पियनशिप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य छेत्री बेंगलूरू एफसी के साथ एएफसी कप फाइनल भी पहुंचे और मुंबई सिटी एफसी के साथ आईएसएल सेमीफाइनल खेला। उन्होंने इस साल को अपना सबसे यादगार साल करार दिया। उन्होंने कहा,‘यह मेरा सर्वश्रेष्ठ साल था। मैंने राष्ट्रीय टीम के लिये अच्छा खेला और क्लब के लिये भी।’

