भारत की सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर जीत में भूमिका निभाने से खुश ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह ने मंगलवार (12 अप्रैल) को पेनल्टी स्ट्रोक चूकने पर खेद जताया जिससे जीत का अंतर और बेहतर होता। भारत ने पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत का यहां भारतीय लोगों ने भी जमकर जश्न मनाया।

रूपिंदर ने 54वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला था। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक है। हमने मैच पर दबदबा बनाने के लिये अच्छा प्रदर्शन किया और चार गोल के अंतर से जीत दर्ज की।’’ उनसे पहले मनप्रीत सिंह (चौथे), एसवी सुनील (10वें और 41वें मिनट) और तलविंदर सिंह (50वें मिनट) में गोल किये।

रूपिंदर के पास 55वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करके जीत का अंतर बढ़ाने का अवसर था लेकिन उनका शॉट सीधे पाकिस्तानी गोलकीपर इमरान बट के पास चला गया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पेनल्टी स्ट्रोक को अच्छी तरह से नहीं ले पाया। मैं इसे दायें कोने के शीर्ष पर भेजना चाहता था लेकिन सही तरह से फ्लिक नहीं कर पाया। मैंने गोल करने के इस अवसर को गंवाया। हमने दूसरे हाफ में जिस तरह से दबदबा बनाया था उससे हमें अधिक गोल करने चाहिए थे।’’

भारतीय कोच रोलैंट ओल्टमैन्स ने कहा, ‘‘हमने दूसरे हाफ में खेल पर पूरा नियंत्रण बनाये रखा। हमने गोल करने के लिये जितने मौके बनाये उनसे मैं खुश हूं।’’